जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने बच्चों के साथ खाना खाया
* विद्यालय में पोषाहार का किया निरीक्षण*
श्रीगंगानगर, 20 जुलाई 2018.
जिला कलक्टर श्री ज्ञानाराम ने राजस्थान सरकार द्वारा राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों को दिये जा रहे पोषाहार की गुणवत्ता परखने के लिये स्वयं बच्चों के साथ बैठकर खाना खाया। जिला कलक्टर ने गांव 5 जी सहारणावाली के राजकीय विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय में बच्चों के लिये बन रहे पोषाहार की गुणवत्ता परखी। जिला कलक्टर स्वयं ने विद्यार्थियों के साथ पंक्ति में बैठकर पोषाहार ग्रहण किया। जिला कलक्टर ने विद्यालय में बच्चों की संख्या, शिक्षकों की उपस्थिति, अध्ययनकक्ष, कम्प्यूटर कक्ष इत्यादि का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालय परिसर में वर्षाऋतु के दौरान वृक्षारोपण करने के भी निर्देश दिये।