मंगलवार, 23 दिसंबर 2025

सूरतगढ़ में रोष प्रदर्शन. बांग्लादेश में हिदुओं पर जुल्म.

 





* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 23 दिसंबर 2025.

बाग्लादेश में हिंदुओं की हत्याएं और जुल्म पर यहां हिंदु संगठनों व सर्व समाज ने रोष प्रगट करते हुए बांग्लादेश का पुतला रूप फूंका और अतिरिक्त जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंप कर कार्वाई की मांग की। 

सर्व समाज और हिन्दु संगठनों के कार्यकर्ता उपखंड कार्यालय के आगे एकत्रित हुए और वहां से प्रदर्शन नारे लगाते अतिरिक्त जिलाकलेक्टर कार्यालय पहुंचे। यहां हनुमान खेजड़ी मंदिर समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र राठी व अन्य ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीनानाथ बब्बल को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। पूर्व विधायक अशोक नागपाल भी शामिल थे। 









विश्व हिन्दु परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप चौक पर प्रदर्शन के साथ बांग्लादेश का पुतला फूंका। रोष भरे कार्यकर्ताओं ने पुतले को ठोकरें मारी और पांवों से कुचला। 

अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदु परिषद के कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक पर रोष प्रदर्शन किया। विडिओ करणीदानसिंह राजपूत के फेसबुक एकाउंट पर चल रहे हैं।०0०

०0०


















यह ब्लॉग खोजें