मंगलवार, 23 दिसंबर 2025

सूरतगढ़ स्टेशन:पीएम की एक योजना में अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप.

 


* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 23 दिसंबर 2025.

अमृत योजना वाले सूरतगढ़ स्टेशन पर पीएम की एक देश एक उत्पादन योजना के संचालन में भ्रष्टाचार होने में कार्यवाहक सीएमआई को निलंबित करने की मांग डीआरएम से की गई है और यह मांगपत्र यहां स्टेशन अधीक्षक हरिशंकर त्यागी को सौंपा गया। रेल विकास संघर्ष समिति के  कार्यकर्ता पीएम योजना पर कार्य नहीं होने से क्रोधित थे और अध्यक्ष एडवोकेट ललित शर्मा ने स्टेशन अधीक्षक हरिशंकर त्यागी के समक्ष खुले रूप में कार्यवाहक सीएमआई पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। बड़ी गंभीर हालत बताई गई कि यह योजना एक साल से बंद की हुई है।

 समिति ने स्टेशन अधीक्षक हरिशंकर त्यागी के मार्फत मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन भेज कर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।

अमृत स्टेशन सूरतगढ़ के  प्लेटफार्म नंबर एक पर 'एक देश एक उत्पादन' योजना कक्ष स्थापित है मगर बंद है।

रेल मंत्रालय में भारत सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पूरे देश में  लागू की गई और सूरतगढ़ स्टेशन पर भी लागू की गई।

  इस योजना को लागू करने के पीछे स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा देकर पूरे देश में स्वदेशी वस्तुओं का एक स्थान से दूसरे स्थान पर प्रचार करना छोटे लघु उद्योगों को प्रोत्साहन देना उद्देश्य है। 

*केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव पिछले 6 महीने 4 बार राजस्थान के दौरे पर रहेते हुए राजस्थान रेलवे स्टेशनों पर चल रहे प्रोजेक्ट व निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया वह निरीक्षण के दौरान उन्होंने इस योजना का तीव्र गति से प्रचार हो वह आमजन को इसका लाभ मिले इस उद्देश्य को लेकर वह एक देश एक उत्पादन पर जाकर ऑनलाइन पेमेंट व निरीक्षण करते हुए देखे गए हैं।

* उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमिताभ जिस भी रेलवे स्टेशन निरीक्षण करते हैं वे इस योजना का निरीक्षण करते हैं लेकिन बड़ी विडंबना है कि सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर यह बंद है।

 SIG कमेटी की लगातार बैठक हो रही है,

बीकानेर के रेलवे अधिकारी उसमें उपस्थित रहते हैं,एवं स्टेशन का निरीक्षण करते हैं परंतु यहां एक स्टेशन एक उत्पादन पिछले 1 साल से बंद है यह उनके संज्ञान में नहीं आया। संघर्ष समिति ने आरोप लगाया की सूरतगढ़ में कार्यवाहक वाणिज्यिक निरीक्षक द्वारा एक ठेकेदारी फर्म को फायदा पहुंचाने के लिए अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करके इस योजना को फेल करने की मंशा से व कैंटीन ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए इसे 1 साल से बंद रखा तथा उच्च अधिकारियों को बहाना बनाकर गुमराह किया।

** संघर्ष समिति ने चेताया कि जल्द  ही कार्यवाहक वाणिज्यिक निरीक्षक रोहित कुमार को निलंबित नहीं किया गया तो आने वाली 28 दिसंबर 2025 रविवार रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।  केंद्रीय योजना को लागू करवाने की जिम्मेदारी जिन अधिकारियों की है, उन्होंने इस मामले में बचाव किया तो संघर्ष समिति उनके खिलाफ भी उनके उच्च अधिकारियों को लिखित में शिकायत देगी। सरकार चाहे किसी पार्टी की हो योजना बनाने का उद्देश्य जनहित को लाभ देने का होता है। 

* स्टेशन अधीक्षक ने स्थिति देखते हुए समिति सदस्यों को कहा कि उक्त मांग पत्र तुरंत ही मंडल प्रबंधक को भिजवा दिया जाएगा।

* आज मांग पत्र देने वालों में भाजपा के पूर्व विधायक अशोक नागपाल पूर्व जिला परिषद सदस्य व भाजपा नेता नरेंद्र घिंटाला,संरक्षक रमेश चंद्र माथुर, अध्यक्ष राम प्रताप खोरवाल,दुलाराम ड्डडी, भवानी शंकर भोजक,किशन लाल सिंधी, श्याम सोमानी भंवर बारिया अमरचंद नायक, सुशील जैन, राहुल शर्मा, हेमंत चांडक रामस्वरूप, धर्मपाल, नरेंद्र ओझा, गिरधारी लाल,जय किशन, किशन स्वामी,श्रीनिवास सहित पदाधिकारी व शहर के गणमान्य उपस्थित थे।०0०






यह ब्लॉग खोजें