बुधवार, 24 दिसंबर 2025

अशोक नागपाल की एसडीएम से खास बात.सूरतगढ़ समाचार.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 24 दिसंबर 2025.

भाजपा के पूर्व विधायक अशोक नागपाल टीम ने आज नगरपालिका प्रशासक उपखंड अधिकारी भरतजयप्रकाश मीणा से भेंट की और शहर बाबत खास बात हुई। नागपाल ने बताया कि वार्ड नं 3 और 20 के पट्टों के आवेदनों के निस्तारण पर बात हुई कि यह कार्य शीघ्रता से किया जाए। आश्वासन मिला है कि जिन स्थानों पर कोई विवाद बाधा नहीं है, वे कुछ पट्टे दिए जा चुके हैं और बाकी को भी देखा जा रहा है जिन पर विवाद नहीं है वे पट्टे जारी कर दिए जाएंगे। भाजपा टीम में पूर्व विधायक अशोक नागपाल,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जगदीश मेघवाल, नगरमंडल अध्यक्ष गौरव बलाना,पूर्व नगरमंडल अध्यक्ष सुरेश मिश्रा,एवं सुभाष गुप्ता आदि थे।०0०








यह ब्लॉग खोजें