गुरुवार, 25 दिसंबर 2025

हैलो,भाजपाईयो.सूरतगढ़ में वैश्यावृत्ति नशा सट्टा फैल रहा है।

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 25 दिसंबर 2025.

सूरतगढ़ के भाजपाईयों को सच में अनजान है और उनको मालुम ही नहीं कि शहर क्या हो रहा है? भाजपा वालों को मालुम नहीं कि शहर में नशा सट्टा ही नहीं वैश्यावृत्ति भी फैल चुकी है। यही हाल  पुलिस का है और उसके अधिकारियों को भी मालुम नहीं। दोनों ही बेचारे, कैसे मालुम करें? किससे पूछें कि शहर का यह हाल कैसे हुआ? 






सत्ताधारी भाजपा के नेताओं को मालुम नहीं, पुलिस को मालुम नहीं, लेकिन लोगों को यह मालुम हो गया और उन्होंने इन अपराधों को खत्म किए जाने की मांग को लेकर पुलिस के विरूद्ध धरना शुरू कर दिया। जहां भाजपाई और उनकी पुलिस बेचारी है वहां लोगों को तो ठिकानों तक का मालुम पड़ गया कि वैश्यावृत्ति,नशे और सट्टे कहां चलते हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बलराम वर्मा,विष्णु शर्मा, लीलाधर फौजी, मोहिनी देवी आदि ने वैश्यावृत्ति, नशे,सट्टा फैलने के विरुद्ध धरणा स्थल पर अपने वक्तव्य दिए।०0०






यह ब्लॉग खोजें