शुक्रवार, 19 दिसंबर 2025

आग के खतरे में सूरतगढ़ की जनता और संपत्ति.

 




* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 19 दिसंबर 2025. नगरपालिका की अग्नि शमन स्टाफ को अग्नि शमन ड्युटी से हटाकर नगरपालिका कार्यालय में लगाकर जनता के जीवन और संपत्ति को आग के खतरे में धकेल कर अधिकारी बेखबर हैं। सरकार का आदेश है कि अग्निशमन ( आग बुझाने वाले) स्टाफ को किसी भी हालत में अन्य ड्युटी पर नहीं लगाया जा सकता। लेकिन यहां तो लीडिंग फायरमैन को भी नगरपालिका कार्यालय में लगाया हुआ है। 

सरकार ने यह नियम जनता के जीवन और संपत्ति को आग से बचाने के लिए ही यह आदेश जारी किया लेकिन यहां नगरपालिका के अधिकारी सरकार से भी ऊंचे हैं और अग्निशमन स्टाफ को कार्यालय में ही लगाए रखना चाहते हैं। बड़ा आरोप चर्चा में है कि नगरपालिका में इलीगल वर्क इन कर्मचारियों के माध्यम से होते हैं। अधिकारी इलीगल वर्क करने कराने के चक्कर में सूरतगढ़ की जनता की जिंदगी से खेल रहे हैं। भाजपा की राजस्थान सरकार अपने 2 साल के कार्यकाल को सफलता के दो वर्ष के कार्यक्रम कर रही है और स्थानीय भाजपा नेता खुशियां मना रहे हैं। यहां कोई अग्नि दुर्घटना हो गई तो यह सफलता की खुशियां चूर चूर हो जाएगी। लेकिन जनता की जान गई तब उसकी भरपाई कौन अधिकारी करेगा? सरकारी नियम को तोड़कर अधिकारी और स्टाफ अपने लिए संकट और जेल के द्वार खोलकर खोलकर बैठे हैं।०0०


यह ब्लॉग खोजें