रविवार, 21 दिसंबर 2025

रेलवे कैंटीनों में चोरी.RPF,GRP में कौन जिम्मेदार.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 21 दिसंबर 2025.

सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन प्लेटफार्मों पर कैंटीनों में रात को चोरी हो गयी। सभी प्लेफार्मों पर चोरी होना मामूली घटना नहीं है।

रेलें चल रही थी और स्टेशन जाग रहा था। सभी ब्रांचे अपनी ड्युटी पर थी पर सुरक्षा व्यवस्था लापरवाही में थी। सुरक्षा में रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस की गश्त व्यवस्था में लापरवाही रही। हर रोज दिन रात लापरवाही रहती है। चोरियां सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई जिससे चोर पकड़े जाएंगे, लेकिन चस वक्त सुरक्षा व्यवस्था में ड्युटी किनकी थी,यह भी जांच और लापरवाही पर विभागीय कार्यवाही होनी जरूरी है। यह जांच और विभागीय कार्यवाही इसलिए आवश्यक है कि कुछ महीनों से चोरियां शुरू हुई है और शिकायतों ज्ञापनों के बाद भी आरपीएफ और जीआरपी की ड्युटी में खामी रही है। सीसीटीवी फुटेज में दोनों ब्रांचों की गश्त को भी जांचा जाए कि प्लेफार्मों पर कब कितनी गश्त हुई? रेलवे प्लेफार्मों पर रोशनी भी नहीं है जिसकी मांग और शिकायतें यहां की रेल यात्री युनियनें लगातार करती रही है। यहां नियुक्त यात्री सुविधा प्रबंधक भी हर अव्यवस्था के जिम्मेदार हैं। सुविधा प्रबंधक ने किस किस असुविधा असुरक्षा के दूर करने के लिए क्या किया और उच्च अधिकारियों को सूचित किया?०0०











यह ब्लॉग खोजें