टैगोर पीजी कालेज वार्षिकोत्सव समारोह 2025.
* करणी प्रेस इंडिया *
सूरतगढ़ 22 दिसंबर 2025.
टैगोर पीजी कॉलेज का वार्षिकोत्सव 4 दिवसीय यूथ फेस्टिवल सांस्कृतिक प्रतियोगिताओ एवं पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री डूंगरराम गेदर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता टैगोर एजुकेशन ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार जेतली ने की ।
पुरस्कार वितरण समारोह में विश्वविद्यालय खेल पदक विजेताओं एवं साइंस आईटी आर्ट्स कॉमर्स फेयर स्पेक्ट्रम एक्सपो 2025 के विजेताओं को महाविद्यालय द्वारा नगद पुरस्कारों से सम्मानित किया गया । शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर विधायक डूंगरराम गेदर ने उद्बोधन देते हुए टैगोर पीजी कॉलेज द्वारा विद्यार्थियों में नवाचार* संस्कार नैतिक मूल्यों के विकास हेतु किए जा रहे निरंतर प्रयासों की सराहना की।
महाविद्यालय निदेशक डॉ. सचिन जेटली ने बताया कि प्रतिभावान विद्यार्थियों को खेलकूद तथा शैक्षणिक सहशैक्षणिकगतिविधियों में आगे रहने वाले विद्यार्थियों को समारोह में ₹1.25 लाख से अधिक राशि के नगद पुरस्कार प्रदान किए गये। प्रतिभावान विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में सहयोग प्रदान करने हेतु 11लाख रुपए से अधिक राशि की छात्रवृतियां प्रदान की गई हैं।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा पंजाबी जागो गिद्दा , भंगडा ,राजस्थानी घूमर ,कत्थक ,हरियाणवी एवं बॉलीवुड डांस की प्रस्तुतियां दी गई वहीं रेड एंड ब्लैक बैंड द्वारा मनमोहक गीत प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया ।
*मंच संचालन अति. निदेशक गगन सिंह ने किया
प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार सोनी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए महाविद्यालय की उपलब्धियां से अवगत करवाया ।
बेस्ट स्टूडेंट अनिता कुमारी, बेस्ट प्रोमोसिंग स्टूडेंट किरण सोनी, स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर विशाल तिवारी चुने गये।०0०