* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 15 दिसंबर 2025.
सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं और रेल सुरक्षा की अनदेखी से कभी दुर्घटना हो सकती है। स्टेशन मैनेजर,सुरक्षा स्टाफ आरपीएफ, जीआरपी कर्मचारियों की ड्यु के प्रति घोर लापरवाही चल रही है। स्टेशन पर और रेल पटरियों पर कुछ भी गड़बड़ी होती रहे सुरक्षा स्टाफ कमरों से बाहर निकल कर नहीं देखता। स्टेशन मैनेजर और वाणिज्य अधिकारी यात्रियों की सुविधाओं के लिए नियुक्त हैं लेकिन इनसे संपर्क ही नहीं हो सकता। इनके कार्यालय कक्षों के आगे कोई नेम प्लेट, बोर्ड आदि लगा हुआ नहीं है। यात्रियों को कैसे मालुम हो कि मैनेजर और वाणिज्य अधिकारी कहां बैठते हैं और इनकी ड्युटी क्या है?
* स्टेशन के मुख्य प्रवेश/ निकास के दोनों तरफ दिव्यांग यात्रियों के लिए प्रवेश/निकास बनाए हुए हैं लेकिन दोनों अवरुद्ध किए हुए पड़े हैं। एक दिव्यांग द्वार को एक रेस्टोरेंट मालिक ने मेज कुर्सियों लगाकर अवरुद्ध कर रखा है और अपनी दुकानदारी कर रहा है। दूसरे दिव्यांग द्वार को
चूड़िसुरक्षायां बेचने वालों ने रोक रखा है। आरपीएफ/ जीआरपी नहीं देखते। स्टेशन मैनेजर भी नहीं देखते।( फोटो दोनों की,अभी दो बजे दोपहर के हैं)
2-सबसे अधिक खतरनाक है रेलवे यार्ड में ट्रैक के
पास ही कबाड़। अभी कुछ दिन पहले हटाया
लेकिन उसने फिर से कबाड़ बोरे आदि रखने शुरू कर दिए। कबाड़ी ने वहां कचरा गंदा फैला रखा है। ये कबाड़ कभी ट्रैक पर आए तो दुर्घटना भी हो सकती है। यहां कबाड़ हटाने और सफाई करवाने के साथ तारबंदी भी करवानी जरूरी है। फोटो दिन 12 बजे का है। सूरतगढ़ स्टेशन आरपीएफ चौकी इंचार्ज को सख्त कार्वाई का आर्डर दिया जाना चाहिए। 👍आरपीएफ/जीआरपी से दोनों स्थानों के फोटो और कार्वाई के बाद के फोटो विडिओ मंगवा कर डीआरएम देखे तो हालात सुरक्षा की सही स्थिति मालुम हो जाए। ०0०
करणीदानसिंह राजपूत
पत्रकार ( राजस्थान सरकार से मान्यता लाईफटाईम) सूरतगढ़.
******







