निराश्रित गौ वंश को जीवन.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 11 दिसंबर 2025. गौ शालाओं व नंदीशाला से बाहर हजारों निराश्रित गौ वंश के जीवन को बचाना धर्म कर्म है जिसमें अनेक श्रद्धालु दिन रात सेवा में लगे हैं। सूरतगढ़ में अनेक गौ वंश सेवा स्थान हैं जहां सुबह शाम चारा पानी की व्यवस्था हो रही है।
यहां बीकानेर रोड और सब रजिस्ट्रार कार्यालय के बीच में नगरपालिका की जगह पर निराश्रित गौ वंश चारे व्यवस्था का एक दृश्य है।०0०

ण