मंगलवार, 9 दिसंबर 2025

धर्मश्रद्धालु सेठ शंकरलाल चौधरी का निधन.सूरतगढ़ समाचार.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 9 दिसंबर 2025.

धर्मश्रद्धालु सेठ शंकरलाल चौधरी का वृद्धावस्था में आज 9 दिसंबर 2025 को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार यहां मुख्य कल्याण भूमि में 10 दिसंबर को किया जाएगा। अंतिम यात्रा उनके निवास चौधरी मोहल्ला, पुराना बाजार से10 दिसंबर को  सुबह 9-30 बजे रवाना होगी। 

सेठ शंकरलाल चौधरी सज्जन ईमानदार धर्मप्रेमी सात्विक व्यापारी थे। सूरतगढ़ व्यापार मंडल के प्रसिद्ध व्यापारियों में रहे।

धार्मिक कथाएंकार्यक्रम, यज्ञ हवन कराने में आगे रहते थे। संत प्रखर जी महाराज से पूजा पाठ हवन कराने के अनुगामी रहे।०0०



यह ब्लॉग खोजें