गुरुवार, 4 दिसंबर 2025

सूरतगढ़. संयुक्त निदेशक अभियोजन का वार्षिक निरीक्षण व पौधारोपण

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 4 दिसंबर 2025.

 संयुक्त निदेशक अभियोजन बीकानेर संभाग ओम प्रकाश आर्य ने आज सूरतगढ़ न्यायिक परिसर पहुंचकर अभियोजन अधिकारी व सहायक अभियोजन अधिकारियों के कार्यों का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बार संघ अध्यक्ष एवं अधिवक्ताओं ने उनका स्वागत किया।

इसके उपरांत न्यायालय परिसर में पौधारोपण  किया गया, जिसमें संयुक्त निदेशक सहित अधिवक्ताओं ने भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

संयुक्त निदेशक ओम प्रकाश आर्य ने बताया कि निदेशक रवि शर्मा के निर्देशन में अभियोजन विभाग के लिए भूमि एवं भवन की उपलब्धता हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बीकानेर संभागीय कार्यालय के लिए डी मार्ट के पास लगभग पौने बीघा भूमि दो माह पूर्व ही आवंटित हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि सूरतगढ़ में भी प्रस्तावित नये न्यायालय भवन के पास अभियोजन भवन के लिए भूमि आवंटन हेतु प्रक्रिया जारी है और शीघ्र ही सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है।




इस अवसर पर बार संघ अध्यक्ष राकेश झोरड़, अभियोजन अधिकारी दिलीप सिंह सारण, सुरेंद्र कुलड़िया, मधुबाला, सुरेश सारस्वत, राकेश बिश्नोई, अधिवक्ता विष्णु शर्मा, रामकुमार सहारण, अमित कपूर, कैलाश वर्मा, सहदेव जोशी, शिव बिश्नोई, संजय सोढ़ा, वेद वर्मा,नितिन पुण्यानी, राजकुमार सैन, विजय प्रजापति,अनिल डाबी, सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।०0०












यह ब्लॉग खोजें