सोमवार, 8 दिसंबर 2025

नगरपालिका में जल्दी बड़ा प्रशासनिक बदलाव.

 





* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 8 दिसंबर 2025.

नगरपालिका प्रशासन के विरूद्ध लगातार हो रही भ्रष्टाचार, आदेश अवहेलना व विभिन्न शिकायतों के बाद  चुस्ती फुर्ती के लिए बड़ा बदलाव होने वाला है।

* सूत्र अनुसार जिला प्रशासन को शीर्ष स्टाफ के विरुद्ध शिकायतें हो रही थी। नगरपालिका का शहर के प्रति जो दायित्व होता है उसकी जानबूझकर उपेक्षा होती रही। नगरपालिका प्रशासनिक स्टाफ ने अनेक दायित्व पूर्ण कार्य किए नहीं गये व लापरवाही बरती गई।

अधिकारियों ने अपनी ड्युटी ही नहीं निभाई।

सूत्र अनुसार किसी शिकायत पर जांच में यह बदलाव संभावित है और बदलाव में निलंबन, एपीओ या स्थानांतरण हो सकते हैं।०0०



यह ब्लॉग खोजें