* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 6 दिसंबर 2025.
सामाजिक कार्यकर्ता लीलाधर फौजी को नशा गैंग के किशोरों व युवकों ने जान से मार डालने की धमकियां दी है। पुलिस सिटी थाने को 2 बार लिखित सूचना दी जाने के तीसरे दिन मामले की गंभीरता पर कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने
आज 6 दिसंबर शाम को एसडीएम कोर्ट के आगे बैठक की जिसमें यह निष्कर्ष निकाला कि सिटी थाना पुलिस इसे बहुत हलके में ले रही है। इसके बाद पुलिस उप अधीक्षक प्रतीक मील से मिले। लीलाधर फौजी भी साथ में मिले हैं।
* लीलाधर फौजी ने लड़कों की विडिओ बनाई थी। लीलाधर फौजी को धमकियां फोन से और घर पर दी गई। पुलिस सिटी थाने में 4 दिसंबर को दी गई शिकायत में फोन नं हैं तथा 5 दिसंबर को दी गई शिकायत में कुछ लड़कों के नाम भी हैं।०0०
०००



