गुरुवार, 4 दिसंबर 2025

सूरतगढ़ स्टेशन समस्याएं.डीआरएम से सुधार की मांग.

 


* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 4 दिसंबर 2025.

अमृत स्टेशन सूरतगढ़ यात्री सुविधाओं को लेकर आज निरीक्षण करने यहां आए मंडल रेल प्रबंधकगौरव गोविल को ज्ञापन देकर व्यवस्थाओं में सुधार की मांग की गई।

 बीकानेर डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल आज लूणकरणसर सूरतगढ़ अनूपगढ़ विजिट के दौरान सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचे रेल विकास संघर्ष समिति द्वारा उनसे मुलाकात कर रेलवे स्टेशन की यात्री सुविधाओं के बारे में विस्तार से वार्ता की गई।



 मंडल रेल प्रबंधक बीकानेर को को बताया की अमृत स्टेशन प्रोजेक्ट के तहत यात्री सुविधाओं का सूरतगढ़ स्टेशन पर विस्तार तो हुआ है लेकिन उसका प्रचार नहीं हुआ ना ही स्टेशन पर कौन सा ऑफिस कहां है किसी अधिकारी का नंबर नहीं लिखा हुआ। फुट ओवर ब्रिज पर प्लेटफार्म संख्या आने-जाने के लिए साइन बोर्ड नहीं लगे हुए हैं। सर्कुलेटिंग एरिया में राष्ट्रीय ध्वज जल्द लगाया जाए। शाम को व रात्रि में सफाई व्यवस्था पूरी तरीके से खराब है। स्टेशन प्लेटफार्मों पर आवारा पशुओं का आतंक है। प्रधानमंत्री एक देश एक उत्पादन पिछले 1 साल से बंद है। तत्काल टिकट विंडो को एक षड्यंत्र के तहत स्थान परिवर्तन किया जा रहे हैं, तत्काल टिकट व्यवस्था में धांधलेबाजी हो रही है। अमृत स्टेशन सूरतगढ़ पर कुली की व्यवस्था नहीं है जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्लेटफार्म टूटे हुए हैं उनका लेवल सही नहीं है। अमृत स्टेशन का सेकंड पार्ट द्वितीय प्रवेश द्वार का जल्द निर्माण शुरू किया जाए। प्रतीक्षालय में द्वितीय प्रवेश द्वार की तरफ लगी हुई एटीवीएम मशीनों को रात्रि के समय भी चलाया जाए क्योंकि शाम के समय 1500 से 2000 यात्री रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहते हैं। सर्कुलेटिंग एरिया वी प्रतीक्षालय में अमृत स्टेशन सूरतगढ़ पर यात्री सुविधाओं से संबंधित बोर्ड लगाने लोडिंग अनलोडिंग साइट माल गोदाम पर शीघ्र सीसीटीवी कैमरे लगाने सहित यात्रियों की सुविधाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक को शीघ्र यात्री सुविधाओं में सुधार के निर्देश दिए। संघर्ष समिति की तरफ से अध्यक्ष ललित किशोर शर्मा, संरक्षक रमेश चंद्र माथुर संयोजक दर्शन भगत परणामी अध्यक्ष राम प्रताप खोरवाल चौधरी दुलाराम डूडी सुभाष सोनी भंवर बारिया मुरलीधर पारीक योगेश स्वामी किशन लाल मेघवाल धर्मवीर सैनी कृष्ण स्वामी रतन पारीक किशन लाल सिंधी उमेश मुद्गल सतपाल गोदारा अधिकारियों में वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक भूपेश यादव वरिष्ठ मंडल परिचालक प्रबंधक जयप्रकाश वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर आदित्य लिखा सीनियर डीएमई व वरिष्ठ मंडल इंजीनियर देवकिशन स्टेशन अधीक्षक हरिशंकर त्यागी ट्रैफिक इंस्पेक्टर महेंद्र बडगूजर सलविंदर सिंह अन्य अधिकारी मौजूद थे।०0०






***

यह ब्लॉग खोजें