मंगलवार, 2 दिसंबर 2025

अंडरपास में 6 फुटा नाग.अनेक बार देखा गया.

  


* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 2 दिसंबर 2025.

अंडरपास में अनेक बार नाग देखा गया है। पत्रकारिता में वर्षों तक रहे महावीर प्रसाद चिनिया ने बताया कि यह नाग करीब 6 फुट लंबाई में है। चिनिया ने यह नाग राठी स्कूल के पास वाले अंडरपास में देखा। चिनिया ने यह समाचार साधारण बातचीत में यह कहते हुए बताया कि जो लोग पैदल निकलते हैं उनके लिए कभी खतरा ना बन जाए। चिनिया ने कहा कि अधिकतर स्कूली बच्चे अंडरपास से आते जाते हैं। अंडरपास में बिजली रोशनी की समुचित व्यवस्था नहीं है। नजदीक में झाड़झंखाड़ भी है।०0०







यह ब्लॉग खोजें