शिव नारायण. मनरेगा के जिला लोकपाल नियुक्त.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 9 दिसंबर 2025.
राजस्थान सरकार ने शिव नारायण पुत्र मदनलाल को महानरेगा में श्रीगंगानगर जिला लोकपाल नियुक्त किया है। राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने 8 दिसंबर 2025 को यह आदेश जारी किया। इनका कार्यकाल दो वर्ष का रहेगा। महा नरेगा में अभाव अभियोग सुनवाई का अधिकार जिला लोकपाल को होता है। मौके पर पहुंच कर निरीक्षण भी कर सकते हैं।
शिव नारायण ग्राम जोगीवाला तहसील सादुलशहर के निवासी हैं। छात्र समय से ही सक्रिय रहे हैं।
* इनसे पहले सूरतगढ़ के अनिल धानुका मनरेगा श्रीगंगानगर के मनरेगा जिलालोकपाल रहे हैं।०0०