पत्रकार कृष्ण सोनी'आजाद' का निधन.अंतिम संस्कार सम्पन्न.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 9 दिसंबर 2025.
साप्ताहिक समाचार पत्र 'सीमा की ललकार' के संपादक कृष्ण सोनी "आजाद" का करीब 76 वर्ष की उम्र में आज सुबह 5 बजे के करीब निधन हो गया। वे काफी समय से अस्वस्थ थे। राजस्थान सरकार के वरिष्ठ पत्रकार सम्मान योजना में सम्मानित रहे। करीब 52 साल से पत्रकारिता क्षेत्र में थे।भ्रष्टाचार, अनाचार के विरुद्ध लेखन का ध्येय रहा और इसी कार्य में जीवनभर संघर्ष शील रहे।
सूरतगढ़ में शिवबाड़ी क्षेत्र में रामलीला मंच के पास निवास है। अपरान्ह 4 बजे के करीब अंतिम यात्रा मुख्य कल्याण भूमि को रवाना हुई जहां अंतिम संस्कार किया गया। चिता पर मुखाग्नि उनकी भतीजी शानू एवं भानजियों मंजु व माया द्वारा दी गयी। अंतिम संस्कार पर पत्रकारगण करणीदानसिंह राजपूत,सत्यपाल धम्मदीप,महेन्द्र सिंह जाटव,अशोक वर्मा, ओमप्रकाश शर्मा,विज्ञापन सेवा के संजय कटारिया,समाजसेवी रमेशचंद्र माथुर,विमलसिंह राजपूत,परिवारजन,मोहल्ला वासी मौजूद रहे।०0०