गुरुवार, 11 दिसंबर 2025

* सब्जी मंडी अतिक्रमण. न्यूसेंस फैलाने का इस्तगासा एसडीएम कोर्ट में हो.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 11 दिसंबर 2025.

सूरतगढ़ नगरपालिका प्रशासन ने 11 दिसंबर 2025 को दोपहर में सब्जी मंडी सड़कों के अतिक्रमण हटवाए। तीन चार घंटों बाद ही अतिक्रमण फिर शुरू हो गए। शाम को सड़कें बुरी हालत में हो गई। नगरपालिका अधिकारी ईओ सख्ती करे।

 दुकानों के आगे अतिक्रमण हैं उनके फोटो विडिओ कराए और फिर दुकानदारों के नामों से एसडीएम कोर्ट में न्यूसेंस फैलाने का इस्तगासा दायर करे। जमानतें ली जाने के बाद रुकेंगे या फिर जमानतें नहीं दी तो जेल भेजे जाएंगे। बातों से ये नहीं मानते। 12 दिसंबर को जो भी सड़क पर अतिक्रमण करे उसके विरूद्ध सख्ती कानूनी हो,सामान भी जब्त हो।








* अन्य दुकानदारों पर रेलवे रोड,बीकानेर रोड,महाराणा प्रताप चौक से भग्गुवाला कुआतक,उससे आगे त्रिमूर्ति मंदिर रोड पर भी एक एक रोड के इस्तगासे करने पर अतिक्रमण रूकेगा। कार्वाई नहीं होती है तो यह लावा नगरपालिका के विरुद्ध भी फूट सकता है।





यह ब्लॉग खोजें