शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025

राकेश बिश्नोई पर मुकदमा दर्ज करने की मांग. राकेश भी टक्कर में उतरे। मामला तूफानी हुआ।

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 11 दिसंबर 2025.

नान बैंकिंग फाईनेंस कं कर्मचारियों ने आज एकत्रित होकर राकेश बिश्नोई के विरूद्ध एक कर्मचारी के साथ कार्यालय में अभद्रता के आरोप में मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस में शिकायत के बाद नान बैंकिंग फाईनेंस कं कर्मचारियों ने उपखंड अधिकारी कार्यालय के आगे पड़ाव डाला और अधिकारी से मुकदमा दर्ज कराने की मांग का पत्र दिया। कर्मचारियों ने 12 तारीख को पुलिस स्टेशन के आगे धरना लगाने की घोषणा की है। 

राकेश बिश्नोई ने भी फाइनेंसरों के ब्याज से पीड़ितों और किसानों को एसडीएम कार्यालय के आगे 12 दिसंबर को 11 बजे एकत्रित होने का आह्वान किया है। राकेश बिश्नोई ने आज शाम को बताया कि फाईनेंसरों के अधिकारियों कर्मचारियों ने अनीति अपना रखी है और किसानों को अनैतिक ब्याज और किस्तें बढा बढा कर लाखों रू अधिक वसूल कर लूट रहे हैं। किसानों की यह लूट 25 से 35 प्रतिशत ब्याज तक है। राकेश ने बताया कि किस्तें भी तीस चालीस अपनी मर्जी से बढा देते हैं। सात आठ लाख तक अधिक वसूली करते हैं। किसानों को लूटने वालों को अब सहन नहीं किया जा सकता और लूट करने वाली फाईनेंस कं के कार्यालयों पर  किसानों से आंदोलन करवा कर ताले लगवाए जाएंगे। यह मामला अब सीधे मुकाबले का हो गया है। राकेश बिश्नोई भाजपा नेता हैं और किसानों के लिए अनेक संघर्ष कर चुके हैं।०0०









यह ब्लॉग खोजें