रविवार, 14 दिसंबर 2025

सूरतगढ़ अमृत स्टेशन को जहर स्टेशन बना रहे अधिकारी. कचरा स्टेशन.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 14 दिसंबर 2025.

उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल का अमृत योजना से शानदार बनाए सूरतगढ़ स्टेशन की सुंदरता को कचरा पोस्टर आदि नष्ट कर रहे हैं। अधिकारियों को सुरक्षा स्टाफ को ड्युटी की परवाह नहीं कि मुख्य प्रवेश द्वार पर छोटा गेट तो एक दुकानदार की मेज कुर्सियों से बंद रहता है। रेलवे स्टेशन पर सफाई करने की जिम्मेदारी पर अधिकारियों का ध्यान नहीं है। 








रेल स्टेशन परिसर और फुट ओवरब्रिज की सीढियों पर कचरा यात्रियों को बुरा लगता है, मगर अधिकारियों को बुरा नहीं लगता। पोस्टर चिपका कर दीवारों को कुरूप करने वालों पर कभी भी कार्यवाही नहीं होती। सूरतगढ़ अमृत स्टेशन को अधिकारी जहर स्टेशन बना रहे हैं।०0०







यह ब्लॉग खोजें