* करणीदानसिंह राजपूत *
भारतीय जनता पार्टी ने श्रीगंगानगर जिले की कमान डॉक्टर दशरथ सिंह शेखावत को जिला प्रभारी बना कर सौंपी है। दशरथसिंह शेखावत भाजपा में पॉपुलर पावरफुल कर्मठ और अनुशासन प्रिय नेताओं में गिने जाते हैं। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता दशरथसिंह शेखावत गंभीरता से विचार कर निर्णय लेने वाले नेताओं में है जिनके कार्य से श्रीगंगानगर जिले में भाजपा को मजबूती मिलेगी। भाजपा सरकारों यानि भारत सरकार और राजस्थान सरकार की नीतियों योजनाओं को सशक्त ढंग से जिले में लागू करवा कर लोगों को लाभ दिया जाने में जिले को शासनिक दृष्टि से भी मजबूत बनाने में शेखावत की अहम भूमिका रहेगी।
इससे पहले शेखावत को श्रीगंगानगर जिले के संगठन चुनाव का प्रभारी बनाकर गुरूतर दायित्व सौंपा गया था जिसे बड़ी दक्षता से पूर्ण किया था। डॉक्टर दशरथ सिंह शेखावत की नजर सब पर रहेगी। भाजपा ने बड़े उद्देश्य को पूरा करने के लिए शेखावत को जिले की कमान सौंपी है। सन् 2028 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ी शक्ति के रूप में निकायों और पंचायतों के चुनावों में सफल बनाने का उद्देश्य है। सभी विभागों में जनता के कार्य हों और सरकारों की सभी योजनाएं सफलता से लागू हों। श्रीगंगानगर में काफी सुधार की संभावनाएं हैं।
सूरतगढ़.13 दिसंबर 2025.
०0०
०००





