रविवार, 14 दिसंबर 2025

नगरपालिका के विरूद्ध धरना.जनता संघर्ष मोर्चा.

  

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 14  दिसंबर 2025.

जनता संघर्ष मोर्चा का सफाई और सड़क निर्माण आदि समस्याओं को लेकर नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ अनिश्चितकालीन कर्मिक धरना 15 दिसम्बर से शुरू होगा।

जनता संघर्ष मोर्चा संगठन के नेतृत्व में व्यापार मंडल कार्यालय में परशुराम चौक से लेकर पुराने हाउसिंग बोर्ड की ओर जाने वाली रोड के दुकानदारों व आमजन की आवश्यक बैठक रखी गई जिसमें 15 दिसम्बर को प्रस्तावित धरने प्रदर्शन जाम के बारे में चर्चा की गई।

 मोर्चा के अध्यक्ष ओम राजपुरोहित ने कहा कि पिछले 1 साल से इस क्षेत्र के दुकानदार और इस मुख्य सड़क से गुजरने वाले हजारों लोग टूटी सड़क व आसपास लगे गंदगी के ढेर मिट्टी धूल इत्यादि से परेशानी का सामना कर रहे हैं। दोनों साइड में बने हुए गंदे पानी के निकासी के नाले पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए गन्दगी भरे सड़ांध मार रहे हैं।  नगर पालिका प्रशासन को बार बार अवगत कराने के बावजूद  समस्या समाधान की कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। 

उपस्थित वक्ताओं ने बताया कि हमने उपखण्ड प्रशासन को श्री परशुराम चौक से पुरानी हाउसिंग वाली क्षतिग्रस्त रोड को पुनः बनवाने, दोनों साइड में बने नालों की सफाई और उनकी मुकम्मल मरम्मत कराने,सड़क के दोनों और लगे मिट्टी और गंदगी के ढेर की सफाई, बीकानेर रोड से औद्योगिक क्षेत्र को जाने वाली क्षतिग्रस्त सड़क का पुनर्निर्माण, बीकानेर  रोड पर इंदिरा सर्किल तक सड़क के दोनों और लगे मिट्टी के ढेर की सफाई वह सड़क के दोनों और इंटरलॉकिंग इत्यादि कर कर सौंदर्यकरण की मांग का ज्ञापन व मौखिक माध्यम से अवगत करवाने के बावजूद किसी भी समस्या का सकारात्मक समाधान नहीं हुआ। लोकतंत्र में अपने अधिकारों व जायज मांग को मनवाने के लिए जनता के पास धरना प्रदर्शन इत्यादि के हक और अधिकार है जिसके माध्यम से समस्या समाधान के लिए अपनी आवाज को और मजबूती से रखेंगे इसके उपरांत उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय किया की 15 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे श्री परशुराम चौक पर समस्या समाधान तक हमारा क्रमिक अनिश्चितकालीन धरना शुरू होगा।०0०






यह ब्लॉग खोजें