डांफर ( शीत लहर) शुरू.सूरतगढ़. गंगानगर. हनुमानगढ
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 21 दिसंबर 2025.
आकाश में हल्के बादलों के फैलाव से दिनभर धूप भी गर्माहट भरी नहीं रही और शाम को सांय सांय करती डांफर यानि तेज शीत लहर शुरू हुई। आज रविवार के कारण अवकाश रहने से बाजारों में आवागमन कम रहा। लेकिन सोमवार से डांफर यानि शीत लहर से पूरा बचाव करके ही बाहर निकलना ठीक होगा।
सर्दी से बचें जुकाम खांसी से बचें। अपने स्वास्थ्य की रक्षा खुद करें,मगर छोटों और वृद्धों को सर्दी से बचाने की जिम्मेदारी भी समझें।०0०