बुधवार, 17 दिसंबर 2025

सूरतगढ़ की मांग थी. फोरलेन होगा सूरतगढ़- गंगानगर नेशनल हाईवे.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

जयपुर/सूरतगढ़ 17 दिसंबर 2025.

-75.5 किमी एनएच के फोरलेनकरण के लिए 1023 करोड़ रुपए स्वीकृत: सूरतगढ़ की वर्षों की मांग पूरी होगी.

-प्रदेश के आर्थिक विकास को दिशा और गति मिलेगी- उप मुख्यमंत्री, दिया कुमारी

भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सूरतगढ़- गंगानगर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-62) को टू लेन से फोरलेन करने की स्वीकृति प्रदान की है। एनएच (62) के 75.5 किमी लंबाई की सड़क के फोरलेनकरण के लिए केंद्रीय मंत्रालय ने 1022.57 करोड़ रुपए की राशी की स्वीकृति प्रदान की है।

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी का आभार जताया है। उन्होंने कहा की इस हाईवे के फोरलेन निर्माण से द्रुत एवं सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस सड़क के फोरलेन निर्माण से देश की रक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

उन्होंने कहा की इससे क्षेत्र एवं प्रदेश के विकास को नई दिशा एवं गति मिलेगी, औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और रोज़गार के नए अवसर पैदा होंगे ।  ग्रामीण क्षेत्रों की उपजों की बड़े बाजारों तक पहुँच आसान होगी जिससे किसनों की आय में वृद्धि होगी । उन्होंने कहा है की मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में मजबूत आधारभूत ढाँचा स्थापित किया जा रहा है , जो प्रदेश के विकास को नई ऊंचाइयों पर पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

👍 सूरतगढ़ की जनता की ओर से वर्षों पहले सूरतगढ़- श्रीगंगानगर सड़क मार्ग को फोरलेन करने की मांग थी। दैनिक हाईलाईन में यह मुद्दा संपादक हरिमोहन सारस्वत ने उठाया था। कई दिनों तक इस पर लोगों की आवाज को प्रकाशित किया गया था। मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी दिया गया था। दुर्घटनाएं रोकने के उद्देश्य से यह मुद्दा उठाया गया था।०0०






यह ब्लॉग खोजें