* करणीदानसिंह राजपूत *
कोहरे की खतरनाक धुंध में शहर और भयानक खतरे में बाहरी सड़कें नेशनल हाईवे। बहुत जरूरी हो तब सड़कों पर वाहन चलाएं। कोहरे की धुंध में धीरे चलाएं। कोहरे की धुंध में सामने दिखाई दे सके,वह उपाय करके चलें। रात में ही और दिन में भी बचाव रखते वाहन चलाएं। यह मत सोचें कि बड़ी करोड़ों की कार में सवार हैं। यह भी मत सोचें कि बड़े ट्रोले को चला रहा हूं,इसका कुछ नहीं बिगड़ेगा।
टक्कर छोटे बड़े सभी को नुकसान पहुंचा देती है। धीमें चलें।
करणीदानसिंह राजपूत, स्वतंत्र पत्रकार( राजस्थान सरकार से अधि स्वीकृत) 94143 81356.
०००००००




