गुरुवार, 19 जुलाई 2018

श्रीगंगानगर में रोवर रेंजर स्नेह मिलन 2018 कार्यक्रम होगा

* 22 जुलाई रविवार को आना है  और इस दिन को ऐतिहासिक बनाने में

..... रोवर्स व रेंजर्स--जिस घड़ी की हमें इंतजार थी वह आ गई यानी शीघ्र ही हमारा पुनः मिलन होने वाला है। आप अचंभित होंगे पुनः मिलन शब्द से ! हम आपसे 1985 में बचपन की सी उम्र में मिले थे। और 1995 तक स्काउट गाइड गतिविधियों का खूब आनंद लिया।

उसके बाद बहूत से साथी रोजी रोटी के जुगाड़ व पारिवारिक बंधन में व्यस्त हो गए और हम आपस में दूर होते गए यानी बिछुड़ गए। अढाई दशक तक बिछुड़े हुए रहे हैं तो अब 22 जुलाई 2018 रविवार के दिन जिला स्काउट मुख्यालय श्रीगंगानगर  में हम एक बार पुनः मिलेंगे तो वो ही है पुनः मिलन। तो साथियों इस दिन दोपहर 11 से 3 बजे तक आप सादर आमंत्रित है मेरे आग्रह पर।मुझे विश्वास है आप आएंगे।हमारे साथ होंगे कुछ नए रोवर रेंजर जो इस कार्यक्रम में आने को उत्सुक है।जो हमारे सम्पर्क में हैं।हम यहां पुरानी यादों को सांझा करेंगे और यादो के साथ अपने अनुभव भी बाटेंगे एक दूसरे को।। तो आ जाइये ना।मैं सब साथियों से संपर्क कर रहा हूँ।अगर फिर भी कोई रह जाता है तो प्लीज इसे ही आमंत्रण समझे।हम आपके स्वागत को आतुर है।हमारे बीच उस दिन हमारे पूर्व स्काउट अधिकारी श्री रविनंदन भनोत व श्री घनश्याम व्यास व अन्य भी होंगे।इन्हें हम सब को आशीर्वाद देने यहां आने का आग्रह किया है।मुझे विश्वास है ये अपना कीमती समय हमें जरूर देंगे। ये प्रोग्राम श्रीगंगानगर जिले के रोवर रेंजर के लिए है। अगर कोई पुराना साथी जो हमारे से जुड़ा रहा है अन्य जिले का तो उसका भी हम स्वागत करेंगे। एक बार पुनः आग्रह आपको 22 जुलाई रविवार को आना है  और इस दिन को ऐतिहासिक बनाने में हमारा सहयोग करे।   

प्रस्तुतकर्ता-

 अशोक कुमार वर्मा

 (राष्ट्रपति व् उप राष्ट्रपति रोवर पुरस्कार से सम्मानित )


यह ब्लॉग खोजें