^ करणीदानसिंह राजपूत ^
श्रीगंगानगर, 15 जुलाई 2018.
खान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी पांच दिवसीय दौरे पर 16 जुलाई 2018 सोमवार को गुलाबेवाला (श्रीगंगानगर) पहुंचेंगे।
श्री टीटी 15 जुलाई 2018 रविवार को जयपुर से रात्रि 9.30 बजे रेल द्वारा प्रस्थान कर 16 जुलाई 2018 को प्रातः 7.45 बजे सूरतगढ पहुंचकर प्रातः 8 बजे सूरतगढ से प्रस्थान कर 9.15 बजे 52 जीजी (गुलाबेवाला) पहुंचेंगे। श्री टीटी प्रातः 10 बजे ग्राम पंचायत 2डब्ल्यू गुरूसर में, 11 बजे ग्राम पंचायत धरंगावाली में, 12.30 बजे ग्राम पंचायत 20 बीबी द्धितीय में, दोपहर 1.30 बजे ग्राम पंचायत 11 ईईए में, 2.30 बजे ग्राम पंचायत 23 बीबी के अटल सेवा केन्द्र में किसान ऋण माफी कार्यक्रम में भाग लेंगे व किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित करेंगे तथा रात्रि विश्राम गुलाबेवाला में करेंगे। 17 जुलाई को गुलाबेवाला में 8.30 बजे से 9.15 बजे तक जनसुनवाई करेंगे। इसके पश्चात प्रातः 10 बजे ग्राम पंचायत मोहलां में, 11.30 बजे ग्राम पंचायत बडिंगा में, 12.30 बजे ग्राम पंचायत 48 जीजी में तथा दोपहर 2 बजे ग्राम पंचायत चिट्टाबूटर (5केके) में किसान ऋण माफी व ऋण माफी प्रमाण पत्रा वितरित कार्यक्रम में भाग लेंगे एवं रात्रि विश्राम गुलाबेवाला में करेंगे।
श्री टीटी 18 जुलाई को प्रातः 8.30 बजे 9.15 बजे तक गुलाबेवाला में जनसुनवाई करेंगे। इसके पश्चात प्रातः 10 बजे ग्राम पंचायत 6 वीं धनूर में, 11.30 बजे ग्राम पंचायत माझीवाला में, 12.30 बजे ग्राम पंचायत 16 बीबी में, तथा दोपहर 2 बजे ग्राम पंचायत घमूडवाली के अटल सेवा केन्द्र में किसान ऋण माफी माफी कार्यक्रम में भाग लेंगे व किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्रा वितरित करेंगे। 19 जुलाई को प्रात 8.30 बजे से 9.15 बजे तक गुलाबेवाला में जनसुनवाई करेंगे। इसके पश्चात प्रातः 10 बजे ग्राम पंचायत 2 वीं में, 11.30 बजे ग्राम पंचायत अरायण में, 12.30 बजे ग्राम पंचायत9 एफए में, दोपहर 1.30 बजे ग्राम पंचायत चानणा में 2.30 बजे ग्राम पंचायत नरसिंहपुरा में तथा 3.30 बजे ग्राम पंचायत 83 एनएनपी (जलौकी) के अटल सेवा केन्द्र में किसान के ऋण माफी कार्यक्रम में भाग लेंगे व किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। इसी प्रकार 20 जुलाई 2018 को गांव गुलाबेवाला में प्रातः 8.30 बजे 9.15 बजे तक जनसुवाई करेंगे तथा प्रातः 10 बजे ग्राम पंचायत फूसेवाला में, 11.30 बजे 1 पीएस में एवं दोपहर एक बजे ग्राम पंचायत मांझूवास में किसान ऋण माफी कार्यक्रम में भाग लेंगे व किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित करेंगे।