ऋण माफी प्रमाण-पत्र मिले: किसानों ने जलाये घी के दीये - प्रह्लादराय टाक
- भाजपा सरकार किसान हितैषी, तभी तो इतनी बड़ी संख्या में माफ किये ऋण -
श्रीगंगानगर 18-7-2018.
देश व प्रदेश की भाजपा सरकार किसान हितैषी हैं, तभी तो इतनी
बड़ी संख्या में किसानों के ऋण माफ किये जा रहे हैं, जो अपने आप में एक
मिसाल हैं। यह बात भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रहलादराय टाक ने आज बुधवार को
ख्यालीवाला के ग्राम 11 एलएनपी में ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित करते हुए
कहीं। कार्यक्रम के दौरान करीब 167 ऋण माफी प्रमाण-पत्र भाजपा नेता
प्रहलादराय टाक ने बैंक अधिकारियों के साथ किसानों को वितरित कियेे।
उन्होंने कहा कि यह राजनीति के इतिहास में पहली बार हुआ हैं जब इतने बड़े
स्तर पर किसानों को नकद राशि के समान ही ऋण माफ किये जा रहे हैं। इससे अब
यह पूरी तरह स्पष्ट हैं कि भाजपा सरकार किसानों की हितैषी हैं ओर नित नई
योजनाओं से जरूरतमंदों को लाभाविंत कर रही हैं। इस मौके पर भाजपा जिला
उपाध्यक्ष प्रहलादराय टाक, पंचायत समिति प्रधान पुरूषोतम बराड़, विधायक
कामिनी जिंदल, बैंक एमडी रणवीरसिंह सहारण, सीनियर मैनेजर मीनू मित्तल,
शिविर प्रभारी पूर्णाराम, बृजमोहन यादव, सोसायटी चेयरमैन गुरूविन्द्र
कौर, सरपंच उर्मिला देवी, मीडिया कोडिर्नेटर लक्ष्मीकांत शर्मा, नरेन्द्र
कुमार सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।
वहीं दूसरी ओर श्रीगंगानगर के गांव तीन एमएल में किसानों को मिले ऋण माफी
प्रमाण पत्र पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का अनोखे ढंग से धन्यवाद
ज्ञापित करते हुए किसानों ने अपने-अपने घरों में घी के दिये जलाये। वहीं
इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद टाक को गांव के किसानों ने
आश्वस्त किया कि हम किसान हित के काम में सरकार के साथ हैं।