शुक्रवार, 20 जुलाई 2018

श्रीगंगानगर के पुलिस अधीक्षक योगेश यादव


श्रीगंगानगर के नए एसपी योगेश यादव होंगे। 

अब तक वे दौसा, करौली और बूंदी के एसपी रह चुके हैं। बूंदी मेँ उनकी नियुक्ति फरवरी 2018 मेँ हुई थी। केवल साढ़े पांच माह बाद उनका बूंदी से तबादला कर गंगानगर लगा दिया गया।

 योगेश यादव 7 नवंबर 2015 से 2 फरवरी 2018 तक दौसा के एसपी रहे। करौली मेँ 11 सितंबर 13 से 6 नवंबर 15 तक एसपी रहे। जयपुर मेँ डिप्टी कमिश्नर के रूप मेँ भी उन्होने अपनी सेवा दी। 

मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले योगेश यादव ने बीई किया हुआ है। बाद मेँ वे आईपीएस बने। 

दूसरी तरफ गंगानगर के एसपी हरेन्द्र महावर को अब नागौर स्थानांतरित किया गया है।


यह ब्लॉग खोजें