रविवार, 20 अक्टूबर 2024

बोधि फाऊंडेशन सूरतगढ़ : शैक्षणिक विकास से बड़ा परिवर्तन लाएगी.

  



* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 20 अक्टूबर 2024.

बोधि फाऊंडेशन शैक्षणिक सामाजिक गतिविधियों से सूरतगढ़ क्षेत्र का इतिहास बदल कर सब कुछ नया रच देगी जो राजस्थान में बड़ा परिवर्तन लाने वाला कार्य होगा।

 बोधि फाऊंडेशन सूरतगढ़ में काम कर रही है लेकिन इसका नाम नहीं सुना क्योंकि इसके समर्पित कार्यकर्ता बिना किसी प्रचार के सबकुछ कार्य शांति से अभियान के रूप में कर रहे हैं। जिस प्रकार से मुझे मालुम हो पाया है उससे मेरे पत्रकारिता अनुभव से विश्वास है कि शैक्षिक विचारोत्थान से परिवर्तन लाने के उद्देश्य वाली आसपास के जिलों तक में यह संस्था विशाल रूप और उच्च प्रबंधन की होगी। 


* बोधि फ़ाउंडेशन मुख्य द्वार शिलान्यास समारोह*

* 21 लाख की लागत से बनेगा बोधि फ़ाउंडेशन का मुख्य द्वार*






सूरतगढ (गंगानगर) में बोधि फ़ाउंडेशन के प्रस्तावित संस्थान का मुख्य द्वार शिलालेख का शिलान्यास गायकवाड सुखराम कालवा गाँव सीरासर (पल्लु, हनुमानगढ़) की माता जी श्रद्धेया सरबती जी के कर कमलों से किया गया। सुखराम कालवा उनकी जीवन संगिनी मान्या शंकुतला पडिहार, बेटी भारती समेत कई गणमान्य नागरिक, बोधि फ़ाउंडेशन के सहयोगीगण व पदाधिकारी एवं फ़ाउंडेशन के विद्यार्थियों की गरीमामय उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में मान्य. सुखराम कालवा ने कुल *21 लाख रूपये की लागत से बनने वाले इस मुख्य द्वार* को अपने माता-पिता-सास-ससुर की स्मृति को समर्पित करते हुए पिछड़े समाज की शिक्षा के प्रति अपनी और अपने परिवार की प्रतिबद्धता व्यक्त की। फ़ाउंडेशन की भूमि ख़रीद में मान्य. सुखराम जी ने तीन लाख रूपये पहले भी दान कर अपनी अपार दानपरिमिता और शैक्षणिक प्रतिबद्धता का परिचय दिया था।
इस अवसर पर फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा मान्या सरबती देवी का शॉल एवं फ़ाउंडेशन का स्मृति चिह्न भेंट कर अभिनंदन किया गया ।
सचिव मांगीलाल जी ने सभी आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया। 
मान्य. सुरजीत मेव ने फ़ाउंडेशनकी गतिविधियों एवं विजन से परिचित करवाया। बीएल पारस ने कार्यक्रम का संयोजन संचालन किया।

बोधि फ़ाउंडेशन ने कालवा परिवार का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करते इस महान कदम के लिये आभार इन शब्दों से किया।
"आपने बोधि फ़ाउंडेशन की संस्थान निर्माण की इस मुहिम को अथाह ऊर्जा, दिशा और संचेतना प्रदान की है।निश्चय ही, यह सबको सदैव गौरवान्वित करता रहेगा।"
०0०
******

०0०












यह ब्लॉग खोजें