नशे के विरुद्ध सूरतगढ़ में मैराथन दौड़:सचित्र रिपोर्ट.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 20 अक्टूबर 2024.
आम जनता को नशे के विरुद्ध अभियान के रूप में जोड़ने के लिए रविवार को सिविल प्रशासन, शिक्षा विभाग आदि के संयुक्त कार्यक्रम में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। व्यापार मंडल सूरतगढ़ की ओर से प्रथम आए तीन धावकों को पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रथम दस धावकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी, राजस्व तहसीलदार, सूरतगढ़ सदर थानाधिकारी व विभिन्न अधिकारी लोग मौजूद रहे।
*नशा मुक्त भारत कार्यक्रम के तत्वाधान में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग श्रीगंगानगर के संयुक्त सहयोग से जिले में चलाए जा रहे, नशा मुक्ति अभियान के तहत, उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट के आदेश अनुसार युवाओं को अभियान से जोड़ने हेतु मैराथन दौड़ आयोजन कार्यक्रम में संजीव भारद्वाज ने उपस्थित खिलाड़ियों, जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा की नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य मादक द्रव्यों के सेवन से निपटना ,भारत को नशा मुक्त बनाना है समाज और युवाओं को नशे के प्रति जागरूक कर नशा मुक्त संकल्प को साधने में युवा शक्ति को महत्वपूर्ण बताते हुए मानवता की रक्षा हेतु आगे जाकर अपना कीमती योगदान देने की अपील की।
कृष्ण कुमार इंचार्ज पुलिस सदर थाना सूरतगढ़,ने अपने वक्तव्य में कहा की बाहरी ताकतों के द्वारा युवाओं को नशे की लत में डालने के मकसद को सफल नहीं होने दें, नशे से दूर रहे और स्वयं से प्रारंभ कर इस अभियान को जन आंदोलन में तब्दील करें।
कृष्ण कुमार इंचार्ज सदर थाना संजय सोनी व्यापार मंडल अध्यक्ष सूरतगढ़ ने उधम सिंह चौक सूरतगढ़ से 5 किलोमीटर लंबी मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया।
👍 कार्यक्रम समापन पर विवेक चौधरी तहसीलदार सूरतगढ़ ने संबोधित करते हुए कहा कि जन भागीदारी बढ़ाते हुए युवाओं के सहयोग से सूरतगढ़ को नशा मुक्त करने , युवाओं के लिए नशा मुक्त वातावरण निर्माण हेतु उपयोगी परक, सार्थक कार्यक्रम सभी विभागों के तालमेल से आयोजित किए जाएंगे।
विवेक चौधरी द्वारा स्वयं निर्मित तेजस्वी भारत एप से जुड़कर नशा मुक्ति मुहिम को तेज करने की अपील की।
* इस दौड़ में परिणाम *
*महिला वर्ग में रीना शर्मा पुत्री गिरधारी लाल शर्मा ने प्रथम,रिया पुत्री महेंद्र सिंह ने द्वितीय नीशू पुत्री उम्मेद सिंह ने तृतीय, दीक्षा पुत्री हंसराज ने चतुर्थ पूजा पुत्री ओमप्रकाश ने पांचवा अर्श प्रीत पुत्री गुर बचन सिंह छठवां निशु स्वामी पुत्री प्रेम कुमार सातवां, कोमल पुत्री रजीराम आठवां चंदा पुत्री बाबूलाल नवा ममता पुत्री भजनलाल ने दसवां स्थान प्राप्त कियाः
पुरुष वर्ग में जसवंत पुत्र पूर्णाराम ने प्रथम राहुल पुत्र टेक सिंह ने दूसरा रमेश कुमार पुत्र रजीराम ने तीसरा सुभाष पुत्र हेतराम ने चौथा योगेश वर्मा पुत्र लेखराज ने पांचवा राम किशोर पुत्र साहब राम छठवां रमन पुत्र मदनलाल सातवां पवन कुमार पुत्र गोपी राम आठवां राहुल रैगर पुत्र लालचंद ने नोवा कंवरपाल पुत्र राजूराम ने दसवां स्थान प्राप्त किया, अधिकारियों ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को संजय सोनी व्यापार मंडल अध्यक्ष सूरतगढ़ द्वारा क्रमशः 2100,1100,500 रुपए ,तथा कृषि उपज मंडी समिति सूरतगढ़ द्वारा ,सभी स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया। 80 वर्षीय रिटायर्ड एएसआई पुलिस बद्री प्रसाद बन्नानी ने भी मैराथन दौड़ मैं भाग लिया, मैराथन दौड़ के सफल आयोजन में पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग, ट्रैफिक विभाग, नगर पालिका सूरतगढ़, गुरप्रेम संस्थापक एवरग्रीन एकेडमी एवं नशा मुक्त अभियान ब्रांड एंबेसडर सूरतगढ़, हरिमोहन सारस्वा, महेंद्र नागर मैराथन दौड़ गोल्ड मेडलिस्ट राजस्थान, निर्णायक मंडल शारीरिक शिक्षक शिवकांत शर्मा, राजकुमार ,चंद्रशेखर यादव ,प्रेम बिश्नोई , सतीश कुमार, चित्रा बिश्नोई, सुखविंदर कौर, शिव प्रकाश गोदारा, पलविंदर सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा, इस मौके पर सभी विभागों के कर्मचारी अधिकारी, एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।०0०


