श्रीगंगानगर 16-7-2018.
- 21 जुलाई को होगा जयपुर में प्रदेश स्तरीय आईटी विभाग का महासम्मेलन,
श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ के पदाधिकारी लेगें भाग
श्रीगंगानगर। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा 21 जुलाई को जयपुर
में प्रदेश स्तरीय आईटी विभाग का महासम्मेलन व कार्यशाला का आयोजन
करेगी। जिसमें श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ के आईटी सैल के पदाधिकारी बीकानेर
संभाग के प्रभारी चन्द्रशेखर गौड़ के नेतृत्व में भाग लेगें। वहीं भाजपा
आईटी विभाग के संभाग प्रभारी चंद्र शेखर गौड़ ने बताया 21 जुलाई को जयपुर
में आयोजित प्रदेश स्तरीय आईटी विभाग महासम्मेलन व कार्यशाला की तैयारी
जोरों पर हैं ओर इस ऐतिहासिक अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का
मार्गदशर्न मिलेगा। वहीं इस सम्मेलन में 'साइबर योद्धाओं द्वारा विजय
संकल्प शंखनाद का शुभारम्भ राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह करेंगे। इस
सम्मेलन को सफल बनाने के लिये शहर व देहात के मंडल संयोजक व विधानसभा
प्रभारी, कार्यकारणी सदस्य व जिला कार्यकारणी सदस्य तथा मोर्चा से आईटी
विभाग के संयोजक व उनके पदाधिकारियों को इस सम्मेलन में आवश्यक रूप से
शामिल होने के लिये विशेष निर्देश दिये गये हैं। इस कार्यशाला को सफल
बनाने के लिये आईटी विभाग की बीकानेर संभाग में तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है। वहीं भाजपा आईटी सैल के कार्यकर्ता पूरे उत्साह व जोश में है।
फोटो:- भाजपा आईटी सैल श्रीगंगानगर