बुधवार, 18 जुलाई 2018

डॉ.अक्षय भंसाली अध्यक्ष डॉ.पर्वत सिंह शेखावत सचिऊव चुने गए




^  करणीदानसिंह राजपूत ^

सूरतगढ़।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की सूरतगढ़ शाखा के अध्यक्ष पद पर  डॉक्टर अक्षय भंसाली और सचिव पद पर डॉक्टर  पर्वत सिंह शेखावत चुने गए। 

इस कार्यक्रम में शिशु रोग विशेषज्ञ डा.इन्द्र चुघ को उनकी सेवाओं और सामाजिक सेवाओं की सराहना के साथ सम्मानित किया गया। चुघ करीब 34 सालों से चिकित्सा के साथ सामाजिक सेवाओं में सक्रिय हैं। 

नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाईयां मिल रही है।


यह ब्लॉग खोजें