मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024

पार्षदों का पट्टा घोटाला:परसराम अध्यक्ष:जा सकती है सभी की सदस्यता


* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 15 अक्टूबर 2024. नगरपालिका बोर्ड में चल रहे घोटाले लगातार उजागर हो रहे हैं जिनमें सबसे गंभीर घोटाला है पार्षदों का फर्जीवाड़े में पट्टे लेना और अध्यक्ष द्वारा पट्टे देना जिसमें सभी की सदस्यता खत्म हो सकती है।

कांग्रेस सरकार के समय जब ओमप्रकाश कालवा को सस्पेंड किया गया और परसराम भाटिया को 60,60 दिन के लिए दो बार कुल 120 दिन के लिए अध्यक्ष बनाया गया उस काल में यह पट्टा घोटाला हुआ। भाटिया का अध्यक्षता काल 28 जुलाई 2023 से 25 नवंबर 2023 तक रहा था। 

* नियम है कि पार्षद नगरपालिका सदस्य रहते हुए पालिका से कोई किसी भी प्रकार से लाभ नहीं ले सकता। नगरपालिका से भूमि नियमन कराकर पट्टा भी नहीं ले सकता। अध्यक्ष को भी नियम मालुम होते हैं कि वह इस प्रकार से पार्षदों को अनैतिक लाभ नहीं दे सकता। कुछ दिनों से यह घोटाला चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमें पार्षदों और तत्कालीन अध्यक्ष परसराम भाटिया की सदस्यता जा सकती है। इन पट्टों व कुछ और पट्टे फर्जीवाड़े में सहायक अभियंता सुशील सिहाग, ईओ शैलेंद्र गोदारा, ईओ पवन चौधरी के हस्ताक्षर भी हैं जिन पर भी खतरा मंडराएगा।

पार्षद जिन्होंने फर्जीवाड़ा किया.

* सुरेश बिश्नोई पार्षद वार्ड नं 8,लिछमा पार्षद वार्ड नं 7,कमला जाट बेनीवाल पार्षद वार्ड नं 40 ने फर्जीवाड़ा कर पट्टे लिए। अध्यक्ष परसराम भाटिया और इन पार्षदों को यह लग रहा था कि उनका ही राज रहेगा और फाईलें कोई नहीं देख पाएगा। इनके अलावा इन्द्र पाल मंडा और चितरंजन के पट्टे भी गलत बनाए जाने के आरोप हैं। कालवा ( भाजपा) और भाटिया ( कांग्रेस) में जंग छिड़ी है और यह काफी चलने की संभावना है। भाटिया सूरतगढ़ ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं।












---------        ---------        ---------



**********************












यह ब्लॉग खोजें