रविवार, 28 दिसंबर 2025

रेलवे परिसर में दीवारों,कोनों में मूतने की मजबूरी.सूरतगढ़.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमृत योजना में नये शानदार भवन का सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन प्रसिद्ध स्टेशनों में से एक है लेकिन यहां शर्मनाक हालात दिखाई देती है, लोगों का दीवारों पर या  कोनों में मूतना। 

रेलवे स्टेशन का मुख्य द्वार के परिसर (सर्कुलेटिंग एरिया) में टायलेट नहीं है। मूत्र के दबाव में यात्रियों की मजबूरी होती है दीवारों या कोनों में मूतना। लोग गर्दन झुकाए मूतते हैं। लोग परिसर में मूतना नहीं चाहते,इसलिए गर्दन झुका लेते हैं, लेकिन रेलवे अधिकारियों को यह सोचने की फुर्सत नहीं है। ०0०






यह ब्लॉग खोजें