रविवार, 28 दिसंबर 2025

सूरतगढ़ स्टेशन पर पीएम योजना में भ्रष्टाचार. 'एक स्टेशन एक उत्पाद योजना

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 28 दिसंबर 2025.

रेलवे अमृत स्टेशन सूरतगढ़ पर मोदी सरकार की स्वदेशी प्रोत्साहन योजना "एक स्टेशन एक उत्पाद"  स्टाल मैं भारी अनियमिता व भ्रष्टाचार के दोषी को निलंबन की मांग को लेकर आज रेल विकास संघर्ष समिति व शहर के प्रमुख नागरिक जनों ने नारेबाजी के साथ धरना दिया।

 समिति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का पोस्टर लगाकर धरना दिया। समिति ने रेलवे  डिवीजन के वाणिज्यिक विभाग के उच्च अधिकारियों की मिली भगत का आरोप लगाया।



 पूर्व घोषणा के तहत आज सुबह से ही संघर्ष समिति व शहर के प्रमुख नागरिकगण अमृत स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में इकट्ठे हुए। भारत माता की जयकारे के साथ मोदी सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम को आगे बढ़ते हुए रेलवे कमर्शियल विभाग मैं व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ के  उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक के नाम स्टेशन अधीक्षक हरिशंकर त्यागी को ज्ञापन सौंपा। समिति ने मांग की है कि दोषी कमर्शियल इंस्पेक्टर को निलंबित नहीं किया गया तो 7 जनवरी 2026 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के आगे इसी प्रकार यही पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया जाएगा। अनियमितता में डिवीजन कमर्शियल अधिकारी हैं, जिन्होंने बचाव किया है व इस अनियमिता व भ्रष्टाचार में शामिल है उनके नाम भी सार्वजनिक किए जाएंगे। उनके निलंबन की मांग भी इस मांग के साथ जोड़ी जाएगी।

* प्रमुख नागरिक जनों ने रेल प्रशासन पर आरोप लगाया की सरकार की महत्वपूर्ण योजना को अपने स्वार्थ के लिए उच्च अधिकारी भ्रष्टाचार में पीएम योजना को आम जनता तक पहुंचने नहीं देना चाहते जिसका परिणाम सबके सामने है।इससे उनकी मानसिक सोच को सरकार के पक्ष में नहीं माना जा सकता।

👍 आज धरना देने में संयोजक दर्शन भगत परनामी, भाजपा नेता नरेंद्र घिटाला, अध्यक्ष मास्टर रामप्रताप खोरवाल, संयोजक साहब रामस्वामी, दुल्लाराम डूडी, बद्रीप्रसाद बिनानी, सतपाल गोदारा, सुरेंद्र कोठारी, श्याम सोमानी, उमेश मुद्गल,पवन शर्मा,धर्मवीर सैनी, सुशील जैन, नरेंद्र ओझा, धर्मवीर शर्मा,हनुमान सिसोदिया, प्रभु दयाल सिंधी, सिकंदर खान, मुरलीधर पारीक, मखुशाह, रामस्वरूप, अशोक आहूजा सुरेंद्र कोठारी, खूबचंद नायक, हनुमान सिंह, किशन लाल सिंधी, राजाराम धांधल, भवानी शंकर भोजक, भंवर बारिया,रामप्रताप मेघवाल, राहुल शर्मा व ललित किशोर शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।०0०








यह ब्लॉग खोजें