बुधवार, 16 अक्तूबर 2024

जिज्ञासा- "द साइंस कॉनक्लेव": सूरतगढ़ के मंथन गेदर तृतीय

 


* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 16 अक्टूबर 2024.

* गेदर का महाविद्यालय पहुंचने पर बहुमान हुआ*

स्वर्गीय श्री गुरुशरण छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय,सूरतगढ़  राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र मंथन गेदर ने जिला स्तरीय महाविद्यालय विज्ञान मेले में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी पीताम्बर मंगानी ने बताया कि जिज्ञासा- 5.0 "द साइंस कॉनक्लेव" जिला स्तरीय महाविद्यालय विज्ञान मेले में एसजीएन खालसा पीजी महाविद्यालय,श्रीगंगानगर किया गया।इस विज्ञान मेले का आयोजन 14-15 अक्टूबर को महाविद्यालय में हुआ। जिसमें श्रीगंगानगर जिले के राजकीय महाविद्यालयों व निजी महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये। 

👍 बीए प्रथम वर्ष के छात्र मंथन गेदर सूरतगढ़ द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट *ईको स्टेप एंड सोलो सेंस* की प्रस्तुति सराहनीय रही जिसे जिला स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मंथन को तृतीय पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर खालसा महाविद्यालय प्रबंधन ने सम्मानित किया। 

* मंथन गेदर के सूरतगढ़ में अपने महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य डॉ.कमलजीत सिंह, डॉ. सुनील पूनिया,पीताम्बर मंगानी ने स्वागत सम्मान कर आशीर्वाद दिया। प्रतिभावान छात्र मंथन गेदर विद्यालय स्तर पर भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में एवं राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुके हैं।मंथन गेदर की उपलब्धि पर महाविद्यालय के संकाय सदस्यों व सहशैक्षणिक कर्मचारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करत हुए शुभकामनाएं दी।०0०

*****


यह ब्लॉग खोजें