मंगलवार, 29 अप्रैल 2025

सफाई कर्मी की हाजिरी है सफाई क्यों नहीं है?ACB को बुलावा है.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 29 अप्रैल 2025. सफाई कर्मियों की हाजिरी का बड़ा घोटाला है कि सफाई कर्मचारियों की हाजिरी है तो फिर महीनों से नालियों की सफाई क्यों नहीं है? हाजिरी का फर्जीवाड़ा है तो नगरपालिका प्रशासन को भी मालुम है कि यह किया जा रहा है तो फिर वहां मौके की गंदगी निरीक्षण की जरूरत नहीं। सब मालुम है। आखिर इस फर्जीवाड़े के  लाखों रूपये कौन खा रहा है? एनजीओ के माध्यम से कर्मचारियों की हाजिरी अधिक और कर्मचारी नहीं। मामला क्षेत्रीय उपनिदेशक बीकानेर या प्रशासनिक सुधार विभाग जयपुर के निरीक्षण का नहीं है बल्कि खुले रूप से ACB ( भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो )का ही बनता है। नगरपालिका प्रशासन भय मुक्त है कि सत्ताधारी भाजपा और प्रतिपक्ष कांग्रेस ( यहां विधायक डुंगर कांग्रेस), आप,बसपा, माकपा पार्टियों का कोई भी नेता नेतियां कार्यकर्ता ACB में शिकायत नहीं करेंगे। कितना बड़ा भरोसा है जिसके कारण शहर नरक बना हुआ है। लोग मानते हैं कि बड़ा घोटाला हो रहा है तब राजनैतिक लोग चाहे मृत रहें कोई जनता का पहरुआ ACB का विस्फोट कर प्रशासन की चूलें हिला सकता है। ऐसा लगता है कि कुछ हो रहा है। यह ACB को न्यौता है।

👌इस इलाके में घूम कर देखें।

नगरपालिका का मुख्य चौराहा महाराणा प्रताप चौक से पश्चिम भग्गुवाला चौक वहां से दक्षिण सड़क न्यायालय के आगे होते बीएसएनएल फिर पूर्व गौरव पथ बीकानेर रोड से उत्तर महाराणा प्रताप चौक की इतने बड़े इलाके की नालियां गंदगी कचरे रेत से भरी प्रमाणित करती हैं कि 9-10 महीनों से सफाई नहीं हुई। फोटो देखने से मालुम हो जाएगा कि 9-10 महीनों से नालियों की सफाई नहीं हुई जो खुरपे से होती है। लोगों ने 9-10 महीनों से नालियां साफ करते किसी को देखा नहीं। आजकल तो अनेक घरों के आगे सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।

* हाजिरी का फर्जीवाड़ा जमादार, सफाई निरीक्षक के बिना संभव नहीं और फिर भुगतान करने वाले अधिकारी।




















०0०





***(

यह ब्लॉग खोजें