बुधवार, 30 अप्रैल 2025

दस मई तक सभी नाले नालियां साफ करवाएं.जिलाकलेक्टर

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

श्रीगंगानगर 28 अप्रैल 2025.

जिला कलक्टर ने जिले के समस्त स्थानीय निकायों को निर्देशित किया कि वर्षा प्रारम्भ होने से पूर्व 10 मई 2025 तक सभी नाले व नालियों की सफाई करवा ली जाये, जिससे वर्षा के समय जल निकासी में सुविधा रहेगी। 

👌जिलाकलेक्टर का निर्देश सूरतगढ़ में चलेगा या दम तोड़ देगा यह 31 मई की प्रशासनिक गतिविधि से मालुम हो जाएगा।

सूरतगढ़ में नगरपालिका प्रशासन की उदासीनता और सफाई निरीक्षक व जमादारों की ड्युटी के प्रति लापरवाही से नाले नालियां कचरे गंदगी से भरे पड़े हैं। प्रशासक उपखंड अधिकारी संदीपकुमार काकड़ और अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा शहर की पूरी रिपोर्टर तैयार करवाए और 30 मई से ही नालों पर दुकानदारों के पक्के सीमेंट कंकरीट के कवर निर्माण हटवा कर सफाई शुरू करवाए तो सफाई संभव है, अन्यथा नाले नालियां जाम स्थिति में ही रहेंगी और बाजारों में पानी भरेगा।०0०



०0०


यह ब्लॉग खोजें