बुधवार, 30 अप्रैल 2025

जनसम्पर्क आयुक्त श्री सुनील शर्मा हुए सेवानिवृत्त

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

जयपुर, 30 अप्रेल 2025

सूचना एवं जन संपर्क विभाग के आयुक्त श्री सुनील शर्मा बुधवार को  सेवानिवृत्त हो गए। श्री शर्मा ने अपने उत्कृष्ट सेवा काल में जन संपर्क व्यवस्था को प्रभावी, पारदर्शी एवं जनोन्मुखी बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। 





डीआईपीआर मुख्यालय में आयोजित विदाई कार्यक्रम में श्री सुनील शर्मा ने अपने राजकीय कार्य के अनुभवों को साझा करते हुए सभी का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि कानून की व्याख्या सरलतम तरीके से कर पात्रों को समय पर लाभान्वित करना, बिना पक्षपात कार्य कर सभी का विश्वास जीतना ही अच्छे प्रशासक की निशानी है।  उन्होंने इन पलों को यादगार बनाने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यदक्षता की प्रशंसा करते हुए सभी को धन्यवाद दिया।


सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री अरविंद सारस्वत ने कहा कि श्री शर्मा ने विभिन्न पदों पर रहते हुए अपनी कार्यकुशलता और नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया।  ऐसी शख्सियत के सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में मौजूद रहना हम सभी को गौरवान्वित करता है। उन्होंने कहा कि श्री शर्मा ब्यूरोक्रसी के लाइट हाउस हैं जिसे विभाग के सभी अधिकारी —कर्मचारी प्रेरित और मार्गदर्शित होते है। 


सेवानिवृत्ति कार्यक्रम के दौरान जन संपर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री राजेश व्यास ने कहा कि श्री शर्मा ने विभिन्न विभागों में रहते हुए कुशलतापूर्वक कार्य किया। श्री शर्मा को  विभागीय कार्मिकों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के साथ उनके मधुर संबंध एवं कार्य के प्रति समर्पण को सदैव स्मरण किया जाएगा। श्री व्यास ने कहा कि उनके नेतृत्व में विभाग द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक प्रभावी ढंग से पहुँचाई गई। पेंशन विभाग के निदेशक श्री देशराज ने बताया कि वर्ष 1994 में श्री शर्मा और उनका एक साथ आरएएस परीक्षा के माध्यम से राज्य सेवा में चयन हुआ। श्री शर्मा को आरएएस कैडर मिला और उन्हें अकांउट। श्री शर्मा जहां भी, जिस भी पद पर रहे, उस बैच और हम सभी का सम्मान अपनी कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से बढ़ाते रहे। 


जनसम्पर्क विभाग के वित्तीय सलाहकार श्री वीरेन्द्र सिंह ने श्री शर्मा के व्यक्तिगत और सार्वजनिक जीवन को सभी के लिए प्रेरणादायी बताते हुए उम्मीद जताई कि वे हम सभी का आगे भी मार्गदर्शन करते रहेंगे।

  

विभागीय कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष श्री गोपाल स्वरूप पाठक ने श्री शर्मा के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा उनके सुखद भविष्य की ईश्वर से प्रार्थना की। जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती सपना शाह ने कहा कि श्री शर्मा ने हम पर विश्वास जताकर हमें सदैव आत्मविश्वास से भरे रखा। उन्होंने कहा कि उनके  कार्यकाल में हमने कई चुनौतियों से लड़ना सिखा। कार्यक्रम में अतिरिक्त निदेशक सुश्री नर्बदा इन्दौरिया, संयुक्त निदेशक श्री मनमोहन हर्ष, श्री रजनीश शर्मा, सुश्री क्षिप्रा भटनागर, उप निदेशक डॉ. लीलाधर, श्री ओटाराम, श्री अजय कुमार, सहायक निदेशक श्रीमती कविता जोशी और श्रीमती प्रियंका अग्रवाल, आयुक्त महोदय के निजी सचिव श्री रवि पारीक, श्री गिरीश जैन, कर्मचारी नेता श्री कुलदीप शर्मा व अन्य अधिकारी—कर्मचारी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री शर्मा ब्यूरोक्रेसी में अपनी सौम्य छवि के लिए विख्यात रहे। कठिन से कठिन टास्क को टीम भावना से सहज में हल करना और इसका श्रेय न लेना उनकी विशेषता रही। 

विभाग की ओर से श्री शर्मा को उनके योगदान के लिए हार्दिक शुभकामनाएं एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई है। o0o




यह ब्लॉग खोजें