1 मई 2025.
राजस्थान के अजमेर में गुरुवार सुबह डिग्गी बाजार स्थित नाज होटल में सुबह आग लगी। होटल में ठहरे 4 लोगों की जलने से मौत हो गई।
बहुत ही संकड़ी गलियां होने के कारण अग्निशमन वाहन पहुंचने में देरी हुई तब तक आग ऊपरी मंजिल तक पहुंच गई।
आग की दहशत का अंदाजा लगाएं कि एक महिला ने अपने बच्चे को बचाने के लिए उसे खिड़की से नीचे फेंक दिया जिसे नीचे खड़े लोगों ने लपक लिया। 5 मंजिला होटल में फंसे लोगों ने खिड़कियों से कूदकर अपने को बचाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग तेजी से ऊपर की मंजिलों तक फैल गई. धुआं और लपटें देख कई लोगों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई. घायल लोगों को तुरंत जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहां डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत बताया बाकी घायलों का ईलाज चल रहा है।
बचाव कार्य में बाधा बनी तंग गलियां
होटल जिस इलाके में स्थित है, वहां की गलियां काफी संकड़ी हैं। इससे दमकल और बचाव दल को होटल तक पहुंचने में मुश्किलें आईं। बचाव में लगे पुलिसकर्मी भी धुएं के कारण असहज हो गए।
प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। बताया गया है कि हादसे की शुरुआत होटल में लगे एसी में धमाके से हुई, जिसके बाद आग फैलती चली गई।०0०
०००