अतिक्रमण:सामुदायिक भवन राजियासर स्टेशन पंचायत आबादी.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 4 मई 2025.
सूरतगढ़ उपखंड में राजियासर स्टेशन ग्राम पंचायत में आबादी की सुविधा के लिए बनाए गए सामुदायिक भवन (धर्मशाला) पर कई वर्षों से एक व्यक्ति नंदलाल वर्मा ने कब्जा कर रखा है। जहां गरीबों अल्प आय लोगों के शादी ब्याह कार्यक्रम होने चाहिए थे वहां पर कब्जा धारी ने अपने पशु,चारा, अपना कबाड़,लड़कियां आदि रखी हुई है व निवास बना लिया है। उसके चिपते ही उसका अपनाघर है अपने निजी घर के अंदर से रास्ता भी बना रखा है। भवन को क्षतिग्रस्त भी कर दिया है।
👌ग्राम पंचायत अब प्रशासक(सरपंच) और ग्राम विकास अधिकारी लालचंद इस घोर लापरवाही के जिम्मेदार हैं जिनकी शह पर यह अतिक्रमण है।
* सत्ताधारी पार्टी से जुड़े हुए हैं उनको भी मालुम है। पेपसिंह राठौड़ भाजपा राजियासर मंडल के पिछले अध्यक्ष रहे पंचायत समिति के सदस्य हैं और स्टेशन बस्ती निवासी है। उनको इस अतिक्रमण का मालुम है। एक और भाजपा नेता जो 50 सालों से वहां रहते हैं उनको भी मालुम है।
*गरीबों के लिए जो भवन उपयोग में आना चाहिए था वह नेताओं की शह के कारण एक व्यक्ति के कब्जे में है और वह उसका दुरुपयोग कर रहा है। सारे भवन क्षतिग्रस्त कर दिया है जिसके लिए उस पर पुलिस केस,सामान जब्ती, और मरम्मत खर्च आदि, बिजली पानी बिल आदि वसूले जाने चाहिए।
*यह पंचायत समिति सूरतगढ़ विकास अधिकारी के अधीन है। प्रशासक (सरपंच) और ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए और भवन को क्षति पहुंचाने वाले को भी कार्रवाई की जानी चाहिए।
👌इसके अलावा पटवार घर पर एक पुजारी ने अतिक्रमण कर रखा है। इसका भी नेताओं को मालुम है। सरकारी भवनों पर अतिक्रमण करने की यह छूट अधिकारियों और नेताओं ने दे रखी है।
*ये भवन खाली करवाए जाने चाहिए और इनकी रिपेयर के बाद जनता के लिए खुले रखने चाहिए।
* सामुदायिक भवन का उपयोग पूरी तरह से जनता के उपयोग के लिए बनाया गया है इसलिए इसका अन्य सरकारी रूप में भी इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।०0०
* करणीदानसिंह राजपूत,
पत्रकार ( राजस्थान सरकार से मान्यता लाईफटाईम)
सूरतगढ़ ( राजस्थान)
94143 81356.