शुक्रवार, 2 मई 2025

अवैध निर्मित अवैध संचालित होटल शौरूम सीज हों.

  

* करणीदानसिंह राजपूत*

सूरतगढ़ 2 मई 2025.

अजमेर के अवैध होटल नाज के अग्निकांड में 4 के मरने और अनेक घायल होने की घटना से अखबार भरे हैं और ऐसे में एक बड़ा सवाल है कि कोई अग्नि कांड जैसी दुर्घटना हो उससे पहले ही प्रशासन उपखण्ड अधिकारी और नगरपालिका अधिशासी अधिकारी निरीक्षण करें और अवैध निर्मित,अवैध मंजिलें,अवैध संचालित, बचाव के साधन नहीं को बंद करवाएं सील मोहर करें।

* नगरपालिका से दो मंजिला अनुमति लेकिन तीन चार तक निर्माण कर लिया। तल (ग्राऊंड)पर दुकानें शौरूम उससे ऊपर होटल।चढने उतरने के लिए संकड़ी सीढियां,दो आदमी भी एक साथ चढ उतर नहीं सकते। दुर्घटना होने पर बचाव में दूसरा रास्ता नहीं। ऊपरी मंजिलों से बचाव में उतरना हो तो न रस्सी वाली सीढी,न लिफ्ट, निकलें कैसे? छज्जे बालकानी खुले होते हैं उनपर कमरे बनाकर बंद कर दिए। आग लगने पर दमकल कर्मी बालकनी से ही पानी फेंकते हैं और भीतर घुसते हैं। जो बालकनियां बंद हैं उनको खुलवाया जाए और काम पूर्ण होने तक होटल को बंद रखने का आदेश हो। अवैध मंजिलें तुरंत हटवाई जाने का आदेश हो। उनका उपयोग भी बंद हो। 

* होटल शौ रूम ऊंचे तो किए जाते रहे लेकिन बाहरी तरफ तो ईंटों पर पलस्तर तक नहीं है। युद्ध स्थिति में तो धमाकों से हवा के दबाव से ही ढह जाएं।

* प्रशासन होटलों शौरूम के  साथ पी.जी.हास्टलों, लायब्रेरी आदि का भी निरीक्षण करवाए और पूरी रिपोर्ट रजिस्टर में लिखी जाए। उसके आधार पर कार्रवाई हो।होटल,शौ रूम,पी.जी हास्टल, लायब्रेरी का अलग अलग रजिस्टर हो और हरेक का अलग अलग पृष्ठ हो।

* अग्निशमन के साधन,स्टाफ आदि का भी विवरण हो। 

👌 अवैध निर्मित अवैध संचालित को तुरंत सील बंद की कार्वाई हो। 

* नगरपालिका क्षेत्र में उपखण्ड अधिकारी और अधिशासी अधिकारी का और ग्रामीण क्षेत्र में तहसीलदार राजस्व का निरीक्षण टीम बनाकर हो। ०0०






*****

यह ब्लॉग खोजें