* करणीदानसिंह राजपूत *
पाली जिले में सभी लोकतंत्र सेनानियों की सम्मान राशि खातों में जमा हो जाने की सूचना है। लोकतंत्र सेनानी मेघराज जी 'बंब' के प्रयासों से यह कार्य जल्दी सम्पन्न हो गया।
झालावाड़ में भी खातों में रकम जमा की सूचना है।
दौसा जिले में सभी 39 सेनानियों की राशि ट्रांसफर होने की सूचना है। जयपुर में 54 सेनानियों के बिल ट्रेजरी में बनने की सूचना है। फरवरी माह की राशि 31 मार्च तक जमा होने की संख्या बहुत हो जाएगी। ( सेनानियों के ग्रुपों से साभार)
करणीदानसिंह राजपूत.
29 मार्च 2024.
*******