शनिवार, 30 मार्च 2024

बंद कुए की कीमती जमीन पर माफिया की नजरें: पालिका प्रशासन चेते.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 30 मार्च 2024.

सूर्योदय नगरी क्षेत्र के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नं 2 के सामने "खारिया कुए" के नाम से प्रसिद्ध बंद पड़े कुए की दो सड़कों से जुड़ी कीमती जमीन पर नगरपालिका प्रशासन की अनदेखी और भूमाफिया की अतिक्रमण करने की नजरें लगी है। करीब 40 गुणा 40 फुट, 1600 वर्गफुट की जमीन पर चारदीवारी आधी टूटी है और अंदर ईंटों के ढेर में कुआ भी अभी मौजूद है। कुए के पास में पंपरूम बना है जहां पहले ईंजन मोटरें होती थी। शहर में 60-70 साल पहले पानी का गंभीर संकट होता था उस वक्त यह कुआ भी चलाया जाता था। कुए का पानी कुछ कड़वा होने की वजह से यह खारिया कुआ नाम से बोला जाने लगा था। 

नगरपालिका प्रशासन ने असुरक्षित स्थिति मान कर सब ईंजन मोटर आदि हटवा कर स्टोर में रखवा दी।

 





 नगरपालिका प्रशासन ने कुए की जमीन को करीब 50 साल पहले लावारिस हालत में छोड़ दिया। चारदीवारी टूट गई। टीन से बना दो पटों का बड़ा गेट था जो उखड़ कर गिरा पड़ा था। महीनों तक पड़ा रहा और अनदेखी हालत में किसी ने चुरा लिया।नगरपालिका प्रशासन तुरंत ही जमीन का माप लिखा अपनी संपत्ति का बोर्ड लगाए और इस कीमती जमीन को बचाए। फोटोज 30 मार्च 2024 की स्थिति. विडिओ मेरे फेसबुक एकाउंट karnidansinghrajput पर देख सकते हैं।०0०

०0०








यह ब्लॉग खोजें