शनिवार, 30 मार्च 2024

श्रीगंगानगर:चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में होने चाहिए

 


-चुनाव पर्यवेक्षकों ने विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारियों को बैठक में दिये निर्देश



श्रीगंगागानगर, 29 मार्च 2024.

 लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान संसदीय क्षेत्र गंगानगर में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान की तैयारियों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लगाये गये पर्यवेक्षकों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाहॉल में विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये।


आयोग द्वारा लगाये गये सामान्य पर्यवेक्षक आईएएस श्री मनोज कुमार ने कहा कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न होने चाहिए। सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा राजस्व अधिकारी सभी को मिलकर टीम भावना के साथ व अच्छी मैनेजमेंट के साथ चुनाव के कार्य को भली प्रकार से पूर्ण करवाना है। उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी-कर्मचारी को जो उतरदायित्व दिये गये है, उसकी पूरी पालना सुनिश्चित की जाये। चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी प्रकार की उदासीनता न बरती जाये। जो कार्य सौंपा गया है, उसे निष्ठा के साथ पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण कड़ी है। प्रशिक्षण के दौरान सैद्धांतिक व प्रायोगिक प्रशिक्षण अच्छी प्रकार से दिया जाना चाहिए तथा ईवीएम व वीपीपैट का परिवहन ठीक प्रकार से किया जाना चाहिए।


जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकबंधु ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 एक महत्वपूर्ण कार्य है। इसमें सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को संवेदनशीलता के साथ अपने कार्यों को पूरा करना होगा। किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित टाईमलाईन के अनुसार सभी कार्य सम्पादित किये जायें।


व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस श्री तेज कुमार एम. एस. ने कहा कि चुनाव के दौरान जो एसएसटी व एफएसटी लगाये गये हैं, वे भली प्रकार से अपने कार्यों को करें तथा 10 लाख रूपये से अधिक की राशि मिलने पर आयकर अधिकारी को सूचित करें। उन्होंने कहा कि व्यय लेखों के लिये निर्धारित पंजिका तथा प्रपत्रों का उपयोग करें।


भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी व पुलिस पर्यवेक्षक श्री प्रवीण कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पूरी पालना की जाये। चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की पालना हो। मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त सुनिश्चित की जाये। मतदान से पूर्व जहां-जहां नाके व एफएसटी व एसएसटी कार्यशील है, वे निरन्तर सीजर की कार्यवाही करें। चुनाव के दौरान कोई भी उम्मीदवार या समर्थित व्यक्ति बिना अनुमति वाहनों का चुनावी कार्यों में उपयोग नहीं करेंगे, इस बात का पूरा ध्यान रखा जाये। मतदान दिवस 19 अप्रैल के दिन मतदान केन्द्र के आसपास 100 मीटर की दूरी में मोबाइल का उपयोग नहीं होगा और न ही कोई मोबाइल ले जा सकेंगे।


पुलिस अधीक्षक श्री गौरव यादव ने फोर्स डिप्लॉयमेंट प्लान की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में निरन्तर एफएसटी व एसएसटी सक्रिय है। संवेदनशील क्षेत्रों के साथ-साथ सीमावर्ती एरिया में चैक पोस्ट और नाकों के माध्यम से 24 घंटे निगरानी की जा रही है। पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें भी लगातार सक्रिय हैं और निष्पक्ष व भयमुक्त निर्वाचन के लिये तत्पर है।


बैठक में जिला परिषद सीईओ श्री मृदुल सिंह ने स्वीप, कार्मिक, प्रशिक्षण, निर्वाचन व्यय प्रकोष्ठ, एमसीसी प्रकोष्ठ से संबंधित कार्यों की जानकारी देते हुए अब तक हुई गतिविधियों से अवगत करवाया।


इस असवर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र कुमार चौधरी, न्यास सचिव व सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री कैलाश चंद शर्मा, एडीएम सतर्कता श्री नरेन्द्र पाल सिंह, एएसपी श्री रघुवीर प्रसाद शर्मा, श्री बी. आदित्य, आबकारी अधिकारी श्रीमती रीना, नगरपरिषद आयुक्त श्री यशपाल आहुजा, जिला रसद अधिकारी श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई, एमसीएमसी एण्ड मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकरी श्री अनिल कुमार शाक्य और अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी श्री रामकुमार राजपुरोहित, बीमा एवं प्रावधायी विभाग के उपनिदेशक श्री राजेश हजारा, सहायक निदेशक सांख्यिकी श्री मोहन लाल सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी एवं अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।०0०

*******







यह ब्लॉग खोजें