* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 12 अगस्त 2025.
बसंत बिहार के आवासीय क्षेत्र में व्यावसायिक निर्माण कार्यों को तोड़ने की मांग के साथ एक शिकायत नगर पालिका प्रशासक उपखंड अधिकारी को की गई है। उक्त शिकायत में लिखा गया है कि होटल आशियाना के पीछे आवासीय क्षेत्र में व्यावसायिक निर्माण किया जा रहा है जो नियम विरुद्ध है जिसे ध्वस्त किया जाए।
* उक्त शिकायत में होटल आशियाना के विरुद्ध भी शिकायत की गई है कि उसने बरामदे की जगह निर्माण कर लिया।
* यह शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट पूनम शर्मा ने नगर पालिका के प्रशासक को 5 अगस्त 2025 को की है। सूचना है कि प्रशासक ने नगर पालिका से रिपोर्ट मांगी है।
इसके अलावा भी एक और होटल का भी निर्माण किया हुआ है जिसमें भी बरामदे की जगह अन्य निर्माण है।
बसंत विहार कॉलोनी किसी ने किसी विवाद में चर्चित रहती है। यूटिलिटी की सार्वजनिक उपभोग की जमीन पर भी पट्टा दिए जाने के मामले में बड़ी कार्रवाई चल रही है और सुना गया है कि एक मुकदमे की कार्रवाई भी हो रही है।
०0०
०००