सोमवार, 11 अगस्त 2025

पालिका जेईएन सुरेंद्रप्रतापसिंह का स्थानांतरण मामला गर्माया.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 11 अगस्त 2025. सरकार के आदेश से नगरपालिका सूरतगढ़ के कनिष्ठ अभियंता सुरेंद्र प्रताप सिंह का स्थानांतरण 7 माह पहले नगर परिषद हनुमानगढ़ में किया गया था लेकिन उस आदेश का यहां पालन करना भूल गए या पालन करने की अवहेलना कर दी गई।





स्वायत्त शासन विभाग के आयुक्त कुमार पाल गौतम ने 15 जनवरी 2025 को स्थानांतरण आदेश जारी किया था। स्थानांतरण आदेशों की पालना नहीं होने की सूचनाएं निदेशालय पहुंची तब 13 फरवरी 2025 को एक आदेश नगरपालिका अधिशासी अधिकारियों और नगरपरिषदों के आयुक्तों के लिए जारी किया गया कि जिनके स्थानांतरण किए हुए हैं उनको नये स्थान के लिए अविलंब रिलीव ( कार्यमुक्त ) किया जाए,इसकी पालना नहीं होने पर विभाग की ओर से अनुशासनात्मक कार्वाई की जाएगी। इस नोटिस के बाद भी कनिष्ठ अभियंता सुरेंद्र प्रताप सिंह  सूरतगढ़ में कार्य कर रहा है। भाजपा के बड़े नेता तक ने सरकारी आदेश की पालना में सुरेंद्र प्रताप सिंह को रिलीव करने का कहा लेकिन उनकी भी नहीं चली। सुरेंद्र प्रताप सिंह यहां इलीगल कार्य करने के लिए चर्चित है और यहां जमे रहना चाहता है। सुरेंद्र प्रतापसिंह के द्वारा करवाए निर्माण कार्यों की फिजीकली जांच से कार्यों की गुणवत्ता का मालुम पड़ सकेगा। नगरपालिका के प्रशासक आईएएस भरत विजय प्रकाश मीणा ने 29 जुलाई 2025 को यहां उपखंड अधिकारी का पदभार ग्रहण किया है। स्थानांतरण आदेश और उसके बाद फरवरी में जारी आदेश उनके संज्ञान में नहीं लाए गए हैं जिसकी चर्चा शहर में फैली है। सरकारी दोनों आदेशों की पालना नहीं हुई या प्रशासन आदेशों को भूल गया। सूचना है कि इस प्रकरण की जांच व निर्माण कार्यों की जांच कराने के लिए इसी सप्ताह स्वायत्त शासन मंत्री के समक्ष पेश किया जाएगा।

 ०0० 


यह ब्लॉग खोजें