बुधवार, 13 अगस्त 2025

सूरतगढ़ मास्टर प्लान में हनुमानगढ़ किले का फोटो.गड़बड़ियां.

 




* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 13 अगस्त 2025.

सूरतगढ़ मास्टर प्लान 2023-2047 का प्रारूप जारी हुआ है। लोग पढेंगे ज्यों ज्यों मालुम होगा और सामने आएगी गलतियां गड़बड़ियां और प्रिंटिंग की अशुद्धियां। जमीनें किधर से किधर। यह कैसा मास्टर प्लान। अभी तो लोगों का राजनीति पार्टियों का जागना जरुरी है। अभी प्रारूप जारी हुए 2 सप्ताह हो चुके हैं लेकिन किसी ने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया है।



मास्टर प्लान के मुख पृष्ठ पर हनुमानगढ़ के भटनेर किले की तस्वीर आश्चर्य जनक है। भटनेर किले की इसी तस्वीर को पृष्ठ 147 पर भी छापा गया है।

पर्यटन पृष्ठ की जानकारी में तो घोर आश्चर्य होता है कि सूरतगढ़ किले को संग्रहालय तक बताया गया है। इसमें अतीत की कलाकृतियां, हथियार, पेंटिंग और सिक्के प्रदर्शित बताए हैं।


०0०









यह ब्लॉग खोजें